॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

भई सब लोग ममताजी- यूनुस भाई को बधाई दो रे!

Posted by सागर नाहर पर 27, फ़रवरी 2009

पिछले महीने ही हमने एक पोस्ट लिखी थी  अरे, सब लोग हमें बधाई दो रे! तभी हमने आपसे कहा था कि आपको जल्दी ही एक और खुशखबरी सुनायेंगे। हाँ तो खुशखबरी हम सबके प्रिय  यूनुस भाई के घर में आज सुबह आ चुकी है।

रेडियो सखी के नाम से जानी मानी, विविध भारती की अनाऊंसर और बतकही नामक ब्लॉग  की लेखिका  ममता जी और रेडियो के अलावा लेखन और ब्लॉगिंग का जाना माना नाम यूनुस खान दम्पति के यहाँ आज सुबह (26 फरवरी को ) ही पुत्र ने जन्म लिया है।

बच्चे का फिलहाल फोटो उपलब्ध नहीं है, उपलब्ध होते ही  पोस्ट किया जायेगा।

यह लिजिये ये है जूनियर  यूनुस जी!

img_21951

मेरी तथा हिन्दी चिट्ठा जगत की ओर से ममता सिंह-यूनुस खान जी एवं उनके पूरे परिवार  को ढ़ेरों बधाईयाँ।

25 Responses to “भई सब लोग ममताजी- यूनुस भाई को बधाई दो रे!”

  1. ममता और यूनुस जी को बहुत बहुत बधाइयाँ!

  2. rachnadesign said

    hamari bhi aashish bachey tak pahuchaye aur badhai ma pita tak

  3. mamta said

    युनुस और ममता को बेटा होने की बधाई ।

    बेटा बहुत cute है ।

  4. ravi said

    हमारी भी बधाई. पार्टी-शार्टी की खबर क्यों दबा रहे हैं ??? 🙂

  5. Chiplunkar said

    हालांकि हम कल ही बधाई दे चुके हैं, आज तो हम यूनुस जी के लिये खास भोपाल के हिजड़े भिजवा रहे हैं, जो बच्चे को दुआयें देंगे, बलायें लेंगे तथा मुम्बई के “स्टेण्डर्ड” के हिसाब से यूनुस भाई से नेग लेंगे, जितना नेग हिजड़े यूनुस भाई से वसूल कर पायेंगे, उतना ही “कैश अमाउंट” यूनुस भाई ब्लॉगरों के लिये पार्टी हेतु अलग से रखेंगे… तो भाईयों दुआ कीजिये कि हिजड़े यूनुस भाई से अधिक से अधिक नेग प्राप्त करें… 🙂

  6. युनुस और ममता को बेटा होने की बधाई ।

  7. ranju said

    ममता और यूनुस जी को बहुत बहुत बधाइयाँ!

  8. संगीता पुरी said

    बहुत बहुत बधाई…

  9. भई बहुत बहुत बधाई हमारी ओर से भी।
    चश्मेबद्दूर !!!!

  10. ममता और यूनुस जी को बहुत बहुत बधाइयाँ!
    क्यूट यूनुस जी क्यूट बालक!! 🙂

  11. हम भी शामिल हैं बधाई देने वालों! बच्चे को शुभाशीष!

  12. विविध भारती रोज सुना करता था जब गाँव में रहता था. युनुस जी, ममता जी और कमल जी मेरे फेवरिट एंकर्स हुआ करते थे. रेडियो सुनने के लिए कई बार पिटाई भी खाई. दिल्ली आने के बाद कुछ तो व्यस्तता और कुछ MW और FM पर विविध भारती के उपलब्ध न होने और और SW पर सिग्नल ठीक न आने कारण नहीं सुन पाता हूँ. पर बचपन और किशोरावस्था में सुनी इनकी आवाज की मिठास अब तक यादों में बसी है.

    मेरी तरफ से युनुस जी और ममता जी को ढेरों बधाइयां.

  13. Lavanya said

    Wah aapne to Raja babu ki phpto bhee batla dee – Shukriya

    ( sorry to write in Eng. I’m away from my PC )

  14. amit said

    हमरी ओर से भी ढेर सारी बधाईयाँ। 🙂

  15. bhuvnesh said

    ममताजी-युनूसजी को बधाई

    हमें भी बधाई दीजिए 26 को हम भी पधारे थे 🙂

  16. Mike said

    Just passing by.Btw, your website have great content!

    _________________________________
    Making Money $150 An Hour

  17. ashutosh jha said

    badhaaiee

  18. देर से सही, पर यूनुस भाई को हार्दिक बधाई।

  19. Mamata ji aur Yunus Ji ko bahut bahut badhai…

  20. हालांकि हम कल ही बधाई दे चुके हैं, आज तो हम यूनुस जी के लिये खास भोपाल के हिजड़े भिजवा रहे हैं, जो बच्चे को दुआयें देंगे, बलायें लेंगे तथा मुम्बई के “स्टेण्डर्ड” के हिसाब से यूनुस भाई से नेग लेंगे,…..

    बडा खतरनाक इरादा है , सुरेश जी से बच के रहना पडेगा 🙂 कोई गांधी वादि तरीका नही है खुशियों का इजहार करने का 🙂

  21. पियुष महेता-सुरत said

    युनुसजी और ममताजी दोनों को देर से ही सही ढेर सारी बधाई ।
    यह समाचार सागरभाई से प्राप्त होने के कारण उन्हे घन्यवाद ।
    पियुष महेता-सुरत ।

  22. पुत्र प्राप्ति पर बधाई।

  23. Sory der se kintu aayaa to badhai dene

  24. kavita said

    vividh bharti to bachapan se sunati thi.yunusji aur mamtaji ki anchoring bahut pasand hai.dono ek dusare ke better half haiyeh jankar aur bhi jyada khushi hui.putra prapti ki bahut bahut badhaiyan.

  25. और अब ये बेटा ’जादु’ होकर यहां लिख रहा है..http://jadoojee.blogspot.com

टिप्पणी करे