चित्र पहेली-2 कड़ी-2
Posted by सागर नाहर on 23, अप्रैल 2006

लंका कांड से मेरा आशय यह था कि श्री राम जब पुल बनवाते हैं तो उस समय कुछ ऎसी बात होती है जो विज्ञान को चुनौती देती है . वैसे लंका कांड से इस मंदिर का कुछ लेना देना नहीं है. और यह मंदिर तो वैसे भी मात्र 900 वर्ष पुराना है, चलिये दुसरी कड़ी देता हुं कि इस मंदिर ने आर्किमिडिज के एक सिद्धांत को गलत साबित कर दिया है. साथ ही इस मंदिर का दुसरा फ़ोटो भी दे रहा हुँ.
जानकारी गुजराती मासिक पत्रिका “सफारी” से साभार
Nitin Bagla said
सागर जी, मैं भी राजस्थान से हूं, और फिलहाल हैदराबाद में ही हूँ
# नितिन
Pankaj Bengani said
सागरभाई मेरे पल्ले नही पडा ये तो
उडन तश्तरी said
लगता है तंजावूर(Tanjavur) ,मंदिर का नाम तो याद नही: शायद राजाराजेस्वरा ….ब्रिहिदेस्वरा (Brihidesvara Temple)…अब बता भी दें, सागर भाई.