एक और हिन्दी साहित्यिक पत्रिका
Posted by सागर नाहर on 24, अप्रैल 2006
हिन्दी प्रशंषकों के लिये खुशखबरी अमरीका से प्रकाशित एक और नयी हिन्दी त्रेमासिक पत्रिका “क्षितिज” और वो भी पी.डी.एफ. फ़ॉरमेट में जिसे डाऊन लोड किया जा सकता है , पढ़िये जनवरी – मार्च का अंक साईज 11.9 एम.बी. एवं पृष्ठ 76 , शायद यह जानकारी आपके लिये पुरानी हो परन्तु मुझे मेल के द्वारा आज ही पता चला इस लिये आपक सबको बता रहा हुँ.
उडन तश्तरी said
सागर भाई
जानकारी के लिये धन्यवाद, वैसे ईमेल के जरिये मुझे मालूम चल गया था.
समीर लाल