चित्र पहेली-३ का उत्तर
Posted by सागर नाहर on 4, मई 2006
बहुत अरमानों के साथ चित्र पहेली शुरु की थी पर लगता है कि किसी को इसमें रुचि नहीं है पर जब पहेली पुछ ली तो उसका उत्तर देना आवश्यक है, सो इसका उत्तर दे रहा हुँ पहला चित्र हिटलर के सेनापति एडॉल्फ़ आईकमान का हे और दुसरा चित्र कम्बोडिया के तानाशाह पॉल पॉट का है. अगर आप इनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हों तो लिखें या, यहाँ और यहाँ देखें.
जानकारी गुजराती मासिक पत्रिका “सफारी” से साभार
उडन तश्तरी said
अरे सागर भाई
आप इसे जारी रखें, अब जब पहचान ही नही पा रहे थे, तो क्या लिखते. इस पर एक वाकिया याद आया:
“एक नौकरी का विज्ञापन छ्पा, और राम प्रसाद जी पहूँचे साक्षात्कार हेतु:
पूछा गया: टाईपिंग आती है? अंग्रेजी आती है? इत्यादि इत्यादि…सभी जबाब: नहीं…तो फ़िर साक्षात्कार को क्यूँ आये हो.
राम प्रसाद मुस्करा कर बोले: मै तो ये बताने आया था कि मेरे भरोसे मत रहना.”
बस, इसी को सोच कुछ नही लिखा. 🙂
समीर लाल
Nitin Bagla said
Same thing here 🙂
उन्मुक्त said
मैं तो पहिले रोमानिया वाले डिक्टेटर को समझा उससे फोटो नहीं मिली| लिखते हुये शर्म लगी कि पहचान नहीं पाये|
Pankaj Bengani said
अरे यार सागर, कर्म करो फल की आशा ना रखो मैरे भाई. आपकी पहेलीयाँ मजेदार है. चालु रखो मित्र
रजनीश मंगला said
आप के ब्लौग से एडॉल्फ़ आईकमान के बारे में पढ़ कर बहुत जानकारी मिली–>