ऋषिकेश मुखर्जी ( ऋषि दा) अब नहीं रहे
Posted by सागर नाहर on 27, अगस्त 2006
मेरी सबसे ज्यादा पसंदीदा फ़िल्म अनुराधा, बावर्ची, गुड्डी, नमक हराम,आनंद और सत्यकाम जैसी फ़िल्मों के महान निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का आज निधन हो गया। उनके जाने के साथ ही हमने सामाजिक समस्याओं पर हल्की फ़ुल्की फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक को हमने खो दिया है, भगवान ऋषि दा की आत्मा को शान्ति प्रदान करें!
Tarun said
ऋषिकेश मुखर्जी मेरे भी पंसदीदा फिल्मकार थे, सादगी से भी अच्छी और मनोरंजक फिल्म बनायी जाती है कोई उनसे सीखे। उनको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि
आशीष said
ऋषि दा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि
समीर लाल said
विनम्र श्रद्धांजली.
kali said
He lives on in his body of work.
निधि said
ऋषिकेश मुखर्जी का स्वर्ग्वास फ़िल्म जगत और उनके चाहने वालों के लिये एक बड़ी क्षति है। ऐसे महान निर्देशक को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
मनीष said
विनम्र श्रद्धांजलि !
अमिताभ त्रिपाठी said
ह्रषीकेश दा के सम्बन्ध में मेरे चिट्ठे पर टिप्पणी के लिये आपका धन्यवाद.
Pramendra Singh said
ऋषि दा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि