कम्प्युटर पर टीवी और रेडियो: मजेदार जुगाड़
Posted by सागर नाहर पर 25, अक्टूबर 2006
कल जब नोट पेड का जुगाड़ दिया तब पता नहीं था कि इतनी जल्दी इतने अच्छे जुगाड़ मिल जायेंगे, जैसा की प्रतीक जी ने कहा कि मुझे किसी को पकड़ पकड़ कर शुक्रिया कहलवाने की जरूरत नहीं है; प्रतीक भाई की सलाह सर माथे पर 🙂
और प्रस्तुत है कुछ मजेदार जुगाड, पहला जुगाड़ है ओनलाइन टीवी देखने के लियेऔर दूसरा रेडियो सुनने के लिये। इसके लिये आपको दो छोटे छोटे सोफ़्टवेर डाउनलोड करने होंगे, जिससे आप मजेदार संगीत के साथ समाचार और खेल का आनंद उठा सकेंगे।
सागर रेडियो ( मात्र 18 Kb)
ग्लोब टी वी (5.7 Mb)
अगर आप रेडियो और टी वी का सोफ़्टवेर डाउनलोड नहीं करना चाहते तो ना करें; इन दिये लिंक पर चटका लगा कर मजेदार गाने सुन सकते हैं तथा समाचार देख सकते हैं। ध्यान दें टी वी हिन्दी में भी कार्यक्रम दिखाता है।
ग्लोब टीवी सीधी कड़ी ( यहाँ सोफ़्टवेर डाऊनलोड करने की आवश्यकता नहीं है)
रेडियो तराना न्य़ूजीलैण्ड
रेडियो ओफ़ इन्डिया बॉलीवुड
रेडियो ओफ़ इन्डिया शास्त्रीय संगीत
सबरस रेडियो यू के
Haagstad Radio Holand
तीन ताल पेरिस
अपना रेडियो यू एस ए
पंजाबी रेडियो यूके
अमृत वाणी यूके
यार रेडियो यूके
सनराइज यूके
रेडियो एक्स एल यूके
रॆडियो इन्डिया– कनाडा
दुबई वाले नाराज ना हों उनके लिये भी है
सिटी 101.6 FM दुबई
(ध्यान दें रेडियो के एकाद लिंक कभी कभार नहीं चलते)
प्रतीक पाण्डे said
वाह… बहुत खूब। अब तो आप भी जीतू भाई की तरह पूरे जुगाड़ी बन गए हैं। इन बढिया जुगाड़ों को देख इस बार बिना कहलवाए ही शुक्रिया कहना पड़ेगा। 😉
समीर लाल said
अब तो आपको जुगाडी पीर के अवार्ड से नवाजना पड़ेगा….वाह भई, मजा आ गया एक से एक गाने सुन कर. तो पीर साहब को नमस्ते.
अनुराग श्रीवास्तव said
अरे भाई ये तो मज़ा आ गया – नाहर सा’ब तहे दिल से शुक्रिया!
जीतू said
(angreji mein likhne ke liye maafi)
Sahi hai, Nahar Bhai, inme se kutch to mere bahut priya online radio hain.
Ek kaam karo, is post ko ek Page (Create new Page) mein likh daalo, hamesha aapke blog par sidebar mein dikhe. Ye to easy reference ke liye ho jaayega. Theek waise hi, Jaise Bhai Raman Kaul ne apne blog par kiya hai
ye raha link http://radio.kaulonline.com/
PRABHAT TANDON said
सागर भाई , क्या बढिया जुगाड दिये हैं, वह भी एक से बढ कर एक
PRABHAT TANDON said
वैसे अभी तक मै इस साईट से T.V और radio का मजा ले रहा था, http://www.imvite.com/ आप भी देखो, इसमे काफ़ी चैनेल हैं, देश और विदेश के। और हाँ , ग्लोब T.V. का साफ़्टवेएर मैने अभी डाऊनलोड किया है, यह कुछ सुरिक्षत नही दिखता , इसमे spywares काफ़ी हैं।