मेरे बनाये हुए कार्टून
Posted by सागर नाहर on 13, जुलाई 2007
आजकल अमित भाई रोज नये नये कार्टून बना रहे हैं , मुझे याद आया कि कुछ दिनों पहले मैने भी कुछ कार्टून बनाये थे तो मेरा मन हुआ कि मैं भी अपने बनाये कार्टून अपने चिठ्ठे पर लगाऊं।
यह दो कार्टून जो आदरणीय फुरसतिया जी की प्रेरणा से बनाये थे
यह कार्टून जब बनाया गया था तब फुरसतियाजी ने कार्टून बनाने की कोशिश की थी पर सफल नहीं हो पाये। और चैट के दौरान मुझसे पूछ रहे थे कि क्या इसकी साइज बड़ी की जा सकती है?
(शायद लम्बऽऽऽबे लेख लिखने की आदत की वजह से) 🙂
(फुरसतिया जी क्षमा करें)
यह दैनिक हिन्दी मिलाप के कार्टूनिस्ट ने बनाया था जिसे मैंने थोड़ा सा बदल दिया है|
कुछ यहाँ और भी है।
Satyendra said
अच्छे कार्टून हैं। आपमें संभावना है। इस क्षेत्र में आपको सक्रिय होना चाहिए
समीर लाल said
🙂 बढ़िया कार्टून हैं, लगे रहिये.
shastriji said
गजब छोटे भाई! और बनायें. हां यदि अक्षर कुछ और बडे हों तो अच्छा रहेगा
Laxmi N. Gupta said
अति उत्तम । शास्र्त्री जी ठीक कह रहे हैं: इन बूढ़ी आँखों के लिये अक्षर कुछ बड़े चाहिए।
Amit said
सागर जी, ब्लॉग में चिपकाने के लिए कार्टून का वही कोड प्रयोग करें जो टूनडू देता है, उससे कार्टून अपने सही आकार में तो दिखेगा ही(जिससे पढ़ने में आसानी होगी, अभी सिकुड़ने के कारण दिक्कत है), यदि आप उसमें टूनडू पर जाकर कुछ बदलाव करते हैं तो वो भी अपने आप आपके ब्लॉग पर दिख जाएँगे।
Tarun said
बहुत अच्छे सागर, सही कार्टून बनाये हो। आजकल कार्टून का जोर है हमने भी हाथ आजमाया है जरा जाकर नजर दौड़ाया जाय।
arun said
बढिया है जी अब हमे भी सीखना ही पडेगा आपसे..:)
yunus said
सागर भाई मज़ा आ गया । हमारी फरमाईश है आप ये काम जारी रखें ।
प्रमेन्द्र प्रताप सिंह said
बढि़या 🙂
रवि said
बढ़िया. कार्टून बनाते रहिए – जितने बनाएँ, कम हैं!
paramjitbali said
बहुत बढिया कार्टून हैं।बधाई।
prakruti said
Good cortoons. We hope to see more cortoons in future. thanks for your efforts.
Dr.DBBajpai
http://etgind.wordpress.com
श्रीश शर्मा said
हम्म, सही है लगे रहिए। 🙂
mamta said
बधाई और उम्मीद करते है की आगे भी ऐसे कार्टून दिखते रहेंगे।
संजय बेंगाणी said
मेरा मानना है इतनी मेहनत कार्टून बनाने में बेकार जाया कर रहे हैं, सीधे सीधे हिन्दी ब्लोग्रों की फोटो ही चिपकाते रहे, गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी 🙂
अनुराग श्रीवास्तव said
बहुत बढ़िया – साधुवाद !
गरिमा said
आप को तो कई बार बोला है भईया… कार्टुनगिरी करो.. बहुत आगे तक जायेंगे 🙂
अनिता कुमार said
आपके सभी कार्टून मुझे बेहद अच्छे लगे…