यूट्यूब से डाउनलोड का आसान तरीका तथा वीडियो फॉरमेट बदलना
Posted by सागर नाहर on 22, अगस्त 2007
आज मास्साबयानि श्रीश ‘ईपण्डित’ ने अपने चिठ्ठे पर यू ट्यूब से डाउनलोड करने का एक आसान तरीका बताया है।मैं अब आपको वीडियो डाउनलोड करने के दो आसान तरीके तथा डाउनलोड किये वीडियो का फॉरमेट बदलने का आसान तरीका (बिना किसी सोफ्टवेर इन्स्टाल किये )बता रहा हूँ।
सबसे नीचे दिये बटन पर क्लिक कर प्लग इन को डाउनलोड कर लेवें डरें नहीं यह मात्र 20Kb का ही है।
और आपको यह काम सिर्फ एक ही बार करना है। यह प्लग इन आपके कम्प्यूटर के डेस्क टॉप पर आ चुका है| (videodownloader- 1.1.1-fx) अब इस पर डबल क्लिक या इसे खींच कर (Dreg n drop) फॉयर फॉक्स में ले आयें| अब एक खिड़की खुलेगी जिसमें आपको इन्स्टालेशन के बारे में पूछा जायेगा आप install पर क्लिक कर इसे इन्स्टाल कर लेवें। अब आपके फॉयर फॉक्स का सबसे नीचे वाला हिस्सा कुछ यूं दिखेगा
बस अब आपका काम पूरा हो चुका है, अब आप यूट्यूब के उस पेज पर जायें जहाँ से आपको वीडियो डाउनलोड करना है। जब वह पेज खुल जाये आप इस प्लग इन पर क्लिक करें जिससे यह नई विन्डो खुलेगी,
इसमें आप डाउनलोड पर क्लिक करें जिससे आपके कम्प्यूटर की डेस्क टॉप पर यह वीडियो ( अलबत्ता .flv फॉरमेट में) सेव हो जायेगा।
वीडियो का फॉरमेट बदलना
वीडियो का फॉरमेट बदलने अन्तरजाल पर मुफ्त के कई औजार मौजूद हैं परन्तु जब बिना किसी औजार के वीडियो का फॉरमेट बदला जा सकता हो तो क्यों हम सोफ्टवेर इन्स्टाल करें?
सबसे पहले अपने फॉयर फॉक्स विन्डो पर सबसे उपर जा कर राईट क्लिक करें Bookmark Toolbar पर चैक कर लेवें अब नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर जो बटन दिख रहा है उस बटन को एक बार खींच ( ड्रेग एन ड्राप) कर बुकमार्क वाली पट्टी में ले जाकर छोड़ देवें।
अगर आप IE या अन्य ब्राऊजर पर यह पन्ना देख रहे हैं तो दोबारा से फॉयर फॉक्स में यह पन्ना खोलना पड़ेगा। अब आपकी टूल पट्टी इस तरह दिखेगी।
बस आपका काम हो चुका है अब आप एक बार फिर से यू ट्यूब के पेज पर जायें और इस बटन पर क्लिक कर देवें। जिससे ज़मज़ार की यह साईट अपने आप खुलेगी। और इसमें यू ट्यूब का लिंक इस तरह दिखेगा!
अब आप step 2 में अपना मनपसन्द फॉरमेट पसन्द करें और Step 3 में अपना ईमेल पता भर देवें Step 4 पर क्लिक करें और कुछ सैकण्ड का इंतजार करें, और अपना मेल बॉक्स चैक करें। मेल बॉक्स में ज़मज़ार की एक मेल होगी , मेल में एक लिंक दिया हुआ है जिस लिंक पर जा कर आप अपने मनपसन्द फॉरमेट में बदला हुआ वीडियो डाउनलोड कर लेवें।
ज़मज़ार एक बड़ी ही मजेदार साईट है जो मुफ्त में आपकी फाईल के फॉरमेट को अलग अलग जैसे .doc to .pdf, संगीत की फाइल्स को Mp3. Mp4 आदि कई फॉरमेट में बदल देती है, अत: अगली बार किसी फाइल का फॉरमेट बदलना हो तो इस पर जरूर ध्यान देवें।
***
pankaj bengani said
जुग जुग जीयो कसम से…… 🙂
@ पंकज भाई आशीर्वाद दो यार श्राप तो मत दो 🙂
श्रीश शर्मा said
हम्म सही जुगाड़, वैसे कुछ और फायरफॉक्स एक्सटेंशनें भी इस काम के लिए हैं। जल्द ही इस बारे प्रवचन करेंगे। 🙂
@ श्रीश मास्साब, जी आपके तकनीकी प्रवचनों को सुनने…. नहीं नहीं पढ़ने के लिये हम बेताब हैं
नीरज दीवान said
बहुत बढ़िया जानकारी है। ऐसे जुगाड़ों में आप लोगों लाजवाब है। कुछ झगड़ालू ब्लॉगरों के दिमाग़ में भी प्लगिन, एक्सटेंसन वगैरह का जुगाड़ करो ताकि उनका फ़ॉरमेट बदल दिया जाए एक क्लिक में.
@ धन्यवाद नीरज भाई,
वैसे आपका सुझाव बहुत अच्छा लगा, मैं कुछ प्रोग्रामर्स से संपर्क करता हूँ 🙂
समीर लाल said
ठीक है जी यह तरीका. ज्यादा सरल लगा रहा है.
धन्यवाद भाई साहब
Pramendra Pratap SIngh said
चकाचक
यह तो पता चलेगा उपयोग के बाद 🙂
छोटे जल्दी से करो अब तक किया नहीं
DR PRABHAT TANDON said
एक और जुगाड इससे भी बढिया है । आजकल मै इसको प्रयोग कर रहा हूँ । Real player 11 को डाउन्लोड कर के इन्सटाल कर लें और अब य़ू टयूब के जिस वीडियो को डाऊनलोड करना हो उस पर माउस का पाइन्टर रख कर rt click करें , download the video का option दिखेगा , बस उस पर किल्क करें और डाऊनलोड करें । अब real player की लाइब्रेरी मे जायें जिस डाऊन्लोड किये वीडियो को देखना हो उस पर डबल किल्क करे और वीडियो चालू । यह you tube के अलावा कई और वीडियो देखने वाली साईट पर काम करता है । मसलन http://www.dailymotion.com
Real player 11 को नीचे दिये लिंक से डाऊन्लोड करें :
http://www.download.com/RealPlayer/3000-2139_4-10704601.html?tag=dl-blog
@ वाह डॉक्टर साब आप तो और भी मस्त जुगाड ले आये, बढ़िया है
Sanjeet Tripathi said
बढ़िया तरीका, शुक्रिया!!
धन्यवाद संजीत जी
ज्ञानदत्त पाण्डेय said
अभी हमारे लिये आऊट आफ कोर्स है. फुर्सत से समझेंगे. आपका यूआरएल नोट कर लिया है!
धन्यवाद ज्ञानदत्तजी 🙂 उम्मीद है आपको फुर्सत मिल गई होगी
paramjitbali said
आप गुणीजन इसी तरह ज्ञान बढाते रहे । आप की दी जानकारी के लिए आभार ।
अरे काहे के गुणीजन परमजीत जी, थोड़ी बहुत मेहनत करने से , सब कुछ नेट पर मिल जाता है, उसे आपके सामने परोस देते हैं बस:)
रवि said
वाह भई बढ़िया जुगाड़ी जानकारी 🙂
धन्यवाद रवि भाई साहब
उन्मुक्त said
अब तो आप ही मासाहब, ईपंडित हो गये 🙂
भाई साहब, आप जैसे तकनीकी पंडितों की सोहबत का असर है 🙂
mamta said
हम जैसों के लिए तो ये जानकारी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
धन्यवाद ममताजी, अगर यह तरीका किसी एक के भी काम आ सका तो मेरी मेहनत सफल हुई
हरिराम said
अच्छा उपाय सिखाया है। धन्यवाद।
Sunil said
धन्यवाद
PIYUSH MEHTA said
श्री नारदजी,
आज थोडा अलग विषय में आपके इस ब्लोग के पाठ़को के सामने रख़ना चाहता हूँ ।
आज आकाशवाणी के राष्ट्रीय मनोरंजन चेनल विविध भारतीका चार महानगरों को छो़ड करीब पूरे देशमें एफ़.एम. स्टिरीयो रेडियो नेटवर्क छाया हुआ है । जब की मुम्बई, दिल्ही, कोलकटा और चेन्नाई में कई निजी और दो आकाशवाणी के रेइनबो और गोल्ड चेनल्स के बीच विविध भारती मध्यम तरंग पर ही आ रहा है यह तो एक विडम्बना है और इसको इन महानगरों के जागृक रेडियो श्रोता ही ठीक करवा सकते है, पर मेरी एक और बात कहने की चाह है, की विविध भारती के राष्ट्रीय चेनल के साथ हर राजपत्रीत भाषाकिय क्षेत्रों (राज्यो)में उन सम्बंधित राज्यों के मुख्य राज़धानी शहरोंके आकाशवाणी के प्राथमिक(प्राइमरी) चेनल्स जो लघू-तरंग और मध्यम तरंग पर होते है, उनके भी अपने क्षेत्रीय एफ.एम. स्टिरीयो नेटवर्क होनेकी ताती आवश्यकता है, जिनके स्थापित होने पर हर भाषाकीय क्षेत्रो के श्रोता अपनी मातृभाषाओंमें अपने लोक संगीत तथा क्षेत्रीय गैरफ़िल्मी और फ़िल्मी सुगम संगीतकी पुरानी पर अदभूत रचनाओ से ताझा या परिचीत हो सके और क्षेत्रीय तथा क्षेत्रीय भाषाओ के राष्ट्रीय समाचार बूलेटीन क्रिस्टल क्लियर रिरेप्सन के साथ अपने पोर्टेबल रेडियो और मोबाईल्स पर भी आसानीसे सुन सके और डी. टी. एच. की तरह सिर्फ घर पर सुननेका बंधन नहीं रहे । इस बात से जो भी लोग संमत हो, उनको बिनती है कि महानिर्देषक आकाशवाणी तथा संयूक्त संसदिय समीती dgair@air.org.in को ई मेईल करें और प्रत jsp.inb@nic को भेजे । श्री कमल शर्माजी जैसे पत्रकार (वैसे तो वे हिंदी भाषी है फ़िर भी मूझसे संमत है तो) अपने कटारोंमें और और पाठ़क रेडियो श्रोता अपने विस्तार के वर्तमानपत्रोंमें यह बात उठा सकते है ।
पियुष महेता
सुरत-३९५००१.
reyaz said
जनाब आपका 20 kb का प्लग इन डाउनलोड ही नहीं हो रहा है. कुछ अजीब सा संदेश दे रहा है. कुछ उपाय बताएं.
रेयाज़.
tahreeq@gmail.com
ashish said
its amazine
papuu said
good papuu.sharma595gmail.com
papuu said
papuu.sharma595@gmail.com
आनंद मोहन कौरव said
बहुत बढिया जानकारी थी देखकर तुरंत खड़ा हो गया मैं