॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

जीमेल का नया संसकरण जारी

Posted by सागर नाहर पर 21, सितम्बर 2007

Hindi Blog Aggregator
एक बार इन तस्वीरों को जरूर देखिये।

कल आपको जीमेल को बेहतर बनाने की विधी सिखाई थी। आज पता चला कि जीमेल ने अपना नया संसकरण जारी किया है। जो सिर्फ फॉयरफॉक्स के लिये ही बना है। यानि IE के प्रशंषक जीमेल के इस उसके नये और ढ़ेर सारी सुविधाओं वाले संसकरण का लाभ नहीं उठा पायेंगे।

आईये तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि नये जीमेल में क्या क्या सुविधायें है।

Preview1

तस्वीर क्रमांक १ सुन्दर मुख्य पृष्ठ

preview2

feeds

तस्वीर क्रमांक २ और ३ जीमेल में फीड एग्रीग्रेटर अपने पसंदीदा चिठ्ठों का ध्यान रखे, बिना एग्रीग्रेटर खोले। आपको स्वत: ही पता चल जायेगा कि आज आपके किस प्रिय चिठ्ठाकार ने कौनसी प्रविष्टी लिखी है।

attechent

तस्वीर क्रमांक ४– अटेचमेन्ट का प्रारूप- बड़ा आईकॉन जिसे बदल कर छोटा भी किया जा सकता है।

callender

तस्वीर क्रमांक ५ – जीमेल में गूगल कलैण्डर अपने मित्रों और चाहने वालों के जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ याद रखने का काम जीमेल पर छोड़ दीजिये।

और

तस्वीर क्रमांक ६ एक्सपन्डेड मोड : जिसमें आपकी सारी मेल छुप जाती है और जीमेल का होमपेज जैसे दिखने लगता है, लाल घेरे में देखिये आपके जीमेल का हिसाब किताब नये रूप में । expender mode

इसके अलावा ढ़ेरों सुविधायें जीमेल ने अपने इस नये संसकर्ण में दी है

क्या आप अपने जीमेल को नये में बदलना चाहेंगे…………..?

चिट्ठाजगत Tag: नया जीमेल, जीमेल, New Gmail, Gmail

Technorati Tag: , , ,

Advertisement

14 Responses to “जीमेल का नया संसकरण जारी”

  1. pankaj said

    अरे यह तो बताइए कि नया संस्करण लें कैसे?

  2. धन्‍यवाद, बहुत अच्‍छी जानकारी दिया आपने । अब इसे हम भी प्रयोग में लाते हैं ।

  3. देखा आपने जी मेल पर लिखना शुरू किया और गूगल वाले भी सक्रिय हो गए. 🙂

    हम जैसे हिन्दी वालो को भी नई सुविधाएं मिलेगी क्या?

  4. इन चित्रों को देखकर लगता है कि आपने फायरफॉक्‍स के लिए बना एकऑन एक्‍सटेंशन ‘बैटर जीमेल 1.0’ देखा है। ये जीमेल का नया संस्‍करण न होकर फायरफॉक्‍स का एक एक्‍सटेंशन मात्र है। इसका तो मैं पिछले 3-4 महीने से उपयोग कर रहा हूँ। इसके के अलावा भी जीमेल से संबंधित काफी सारे काफी सो एक्‍सटेंशन फायरफॉक्‍स के लिए उपलब्‍ध हैं जैसे जीमेल स्किन्स, जीमेल स्‍पेस, जीमेल मैनेजर, कस्‍टमाइज़ गूगल और अन्‍य।

  5. आई ई वालों के लिये नहीं है यह बहुत खराब बात है 😦 फ़िर भी हो सकता है कि आने ही वाला हो, या पहले “आगिया लोमड़ी” पर टेस्टिंग के लिये डाल दिया हो 🙂

  6. जानकारी तो बढ़िया है मगर मैं IE वाला 😦

  7. Ashok Madhup said

    before one day i am working in mizollla firefox. in this i can not read hindi matter properly .before fire fox other internat explorer i am not fassing this promlum. ps help me .what i can do

  8. yunus said

    मज़ा आ गया । अब तो हमें एक्‍सप्‍लोरर की बजाय फायरफॉक्‍स पर ही जाना होगा ।
    दरअसल एक्‍सप्‍लोरर की आदत सी है । लेकिन कई दिनों से फायरफॉक्‍स को भी आज़माते आए हैं ।

  9. Pawan said

    मैंने फॉयरफॉक्स इंस्टॉल किया था लेकिन उसमें छोटी इ ( ि ) की मात्रा गलत दिखाई देती थी. ये समस्या वास्तविक है या सिर्फ मेरे सिस्टम की गलती है?

  10. ranjana said

    बहुत ही काम की बात यह तो आपने बहुत बहुत शुक्रिया आपका!!

  11. kabir2007 said

    yegh down load kaise hoga.

  12. वाह आज ही आजमाते हैं, जानकारी देने के लिए शुक्रिया। 🙂

  13. […] पिछली  पोस्ट …जीमेल के नये संस्करण  पर बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया हुई, कई […]

  14. ठहरिये मैं बस अभी फ़ायरफ़ॉक्स डाउनलोड करता हूँ।

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: