जीमेल का नया संसकरण जारी
Posted by सागर नाहर पर 21, सितम्बर 2007
एक बार इन तस्वीरों को जरूर देखिये।
कल आपको जीमेल को बेहतर बनाने की विधी सिखाई थी। आज पता चला कि जीमेल ने अपना नया संसकरण जारी किया है। जो सिर्फ फॉयरफॉक्स के लिये ही बना है। यानि IE के प्रशंषक जीमेल के इस उसके नये और ढ़ेर सारी सुविधाओं वाले संसकरण का लाभ नहीं उठा पायेंगे।
आईये तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि नये जीमेल में क्या क्या सुविधायें है।
तस्वीर क्रमांक १ सुन्दर मुख्य पृष्ठ
तस्वीर क्रमांक २ और ३ जीमेल में फीड एग्रीग्रेटर अपने पसंदीदा चिठ्ठों का ध्यान रखे, बिना एग्रीग्रेटर खोले। आपको स्वत: ही पता चल जायेगा कि आज आपके किस प्रिय चिठ्ठाकार ने कौनसी प्रविष्टी लिखी है।
तस्वीर क्रमांक ४– अटेचमेन्ट का प्रारूप- बड़ा आईकॉन जिसे बदल कर छोटा भी किया जा सकता है।
तस्वीर क्रमांक ५ – जीमेल में गूगल कलैण्डर अपने मित्रों और चाहने वालों के जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ याद रखने का काम जीमेल पर छोड़ दीजिये।
और
तस्वीर क्रमांक ६ एक्सपन्डेड मोड : जिसमें आपकी सारी मेल छुप जाती है और जीमेल का होमपेज जैसे दिखने लगता है, लाल घेरे में देखिये आपके जीमेल का हिसाब किताब नये रूप में ।
इसके अलावा ढ़ेरों सुविधायें जीमेल ने अपने इस नये संसकर्ण में दी है
क्या आप अपने जीमेल को नये में बदलना चाहेंगे…………..?
pankaj said
अरे यह तो बताइए कि नया संस्करण लें कैसे?
Sanjeeva Tiwari said
धन्यवाद, बहुत अच्छी जानकारी दिया आपने । अब इसे हम भी प्रयोग में लाते हैं ।
sanjay bengani said
देखा आपने जी मेल पर लिखना शुरू किया और गूगल वाले भी सक्रिय हो गए. 🙂
हम जैसे हिन्दी वालो को भी नई सुविधाएं मिलेगी क्या?
पल्लव said
इन चित्रों को देखकर लगता है कि आपने फायरफॉक्स के लिए बना एकऑन एक्सटेंशन ‘बैटर जीमेल 1.0’ देखा है। ये जीमेल का नया संस्करण न होकर फायरफॉक्स का एक एक्सटेंशन मात्र है। इसका तो मैं पिछले 3-4 महीने से उपयोग कर रहा हूँ। इसके के अलावा भी जीमेल से संबंधित काफी सारे काफी सो एक्सटेंशन फायरफॉक्स के लिए उपलब्ध हैं जैसे जीमेल स्किन्स, जीमेल स्पेस, जीमेल मैनेजर, कस्टमाइज़ गूगल और अन्य।
suresh chiplunkar said
आई ई वालों के लिये नहीं है यह बहुत खराब बात है 😦 फ़िर भी हो सकता है कि आने ही वाला हो, या पहले “आगिया लोमड़ी” पर टेस्टिंग के लिये डाल दिया हो 🙂
समीर लाल said
जानकारी तो बढ़िया है मगर मैं IE वाला 😦
Ashok Madhup said
before one day i am working in mizollla firefox. in this i can not read hindi matter properly .before fire fox other internat explorer i am not fassing this promlum. ps help me .what i can do
yunus said
मज़ा आ गया । अब तो हमें एक्सप्लोरर की बजाय फायरफॉक्स पर ही जाना होगा ।
दरअसल एक्सप्लोरर की आदत सी है । लेकिन कई दिनों से फायरफॉक्स को भी आज़माते आए हैं ।
Pawan said
मैंने फॉयरफॉक्स इंस्टॉल किया था लेकिन उसमें छोटी इ ( ि ) की मात्रा गलत दिखाई देती थी. ये समस्या वास्तविक है या सिर्फ मेरे सिस्टम की गलती है?
ranjana said
बहुत ही काम की बात यह तो आपने बहुत बहुत शुक्रिया आपका!!
kabir2007 said
yegh down load kaise hoga.
श्रीश शर्मा said
वाह आज ही आजमाते हैं, जानकारी देने के लिए शुक्रिया। 🙂
जीमेल का नया संस्करण… क्या सचमुच? « ॥दस्तक॥ said
[…] पिछली पोस्ट …जीमेल के नये संस्करण पर बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया हुई, कई […]
पुनीत ओमर said
ठहरिये मैं बस अभी फ़ायरफ़ॉक्स डाउनलोड करता हूँ।