॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

समीरजी आप नाराज ना हों, आई ई वालों के लिये भी है

Posted by सागर नाहर पर 25, सितम्बर 2007

फायरफॉक्स के एक्सटेंशन पर मेरी लिखी हर पोस्ट पर समीरलालजी और सुरेश चिपनूलकरजी की शिकायत रूपी टिप्प्णी मिलती कि भाई हम आई ई (Internet Explorer) उपयोग करते हैं, कुछ हमारे लिये भी बताईये। तो दोनों भाई साहब आपकी और आई ई के प्रशंषकों के लिये नाराजगी दूर करने के लिये एक छोटा सा पर बहुत ही मजेदार जुगाड़ बता रहा हूँ।

इन्टरनेट एक्सप्लोरर में खुले किसी पेज पर जब हमें कोई वांछित शब्द खोजना होता है तो हम Ctrl+F कर खोज लेते हैं, जब भी हम यह कमांड दबाते हैं तो यह खिड़की खुलती है जो बहुत परेशान करती है

old-style

क्यों कि जब हमें कुछ देर बाद फिर से कोई शब्द खोजना होता है तब फिर से कमांड देना होता है। या फिर खीड़की खिड़की को इधर उधर हटाना पड़ता है। फायरफॉक्स में यह कमांड देने पर पेज पर सबसे नीचे खिड़की खुलती है। हम चाहें तो इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी खोजने का तरीका बदल सकते हैं, यानि फायरफॉक्स की तरह IE के किसी भी संस्करण में खिड़की को एकदम नीचे खोल सकते हैं।

आईये आपको इसका आसान सा तरीका बताते हैं

  1. सबसे पहले इस पेज को IE में खोल लेवें ( हमेशा की तरह FF में नहीं खोलना है इसे 🙂 )
  2. सबसे पहले नीचे दिये चित्र पर एक बार क्लिक करें जिससे एक एक्सटेंशन डाउनलोड होगा, डरें नहीं यह भी बहुत छोटा(228Kb) सा है। जिससे डेस्क टॉप पर इस एक्सटेंशन की .exe फाइल आ जायेगी।
  3. download-button1.png
  4. इस पर डबल क्लिक कर लेवें, जिससे इन्स्टाल होगा। इन्स्टाल करने के बाद IE रिस्टार्ट होगा, रिस्टार्ट करने के बाद कोई भी साईट खोल कर किसी शब्द को खोजने का कमांड यानि Ctrl+F या F3 दबायें।
  5. देख लीजिये पहले की तरह पेज पर खिड़की नहीं खुली बल्कि पेज के सबसे नीचे खुली है, कुछ इस तरह। New
  6. अब आपको यह खिड़की बार बार इधर उधर हटाने की जरूरत नहीं होगी या बार बार बन्द कर और खोलनी नहीं होगी।

स्त्रोत

Technorati Tag: , ,

 

 

चिट्ठाजगत Tag: Internet Explorer, IE, इन्टरनेट एक्सप्लोरर

Advertisement

12 Responses to “समीरजी आप नाराज ना हों, आई ई वालों के लिये भी है”

  1. बहुत-बहुत-बहुत शुक्रिया सागर भाई। मैं इस सुविधा को कई दिन से ढूंढ रहा था, दरसल ये जो विंडो बीच में खुल जाती थी ये काफी तंग करती थी। अब सुविधा हो जाएगी।
    हॉं ये जो तीसरा ‘बहुत’ है ये मेरी सह‍कर्मियों की ओर से जिनका इससे फायदा मिलेगा।

  2. बहुत अच्छा टूल बताया आपने. धन्यवाद.

  3. आज आपने अच्छी बात की. बहुत खुश हो गये हम और अब पुरानी सारी शिकायतें वापस लेते हैं. 🙂

  4. फायरफॉक्स की सर्च विण्डो वाली सुविधा बहुत ही आरामदायक है। आई ई में इसका जुगाड़ भी हो सकता है जानकर खुशी हुई।

  5. वाह!

  6. yunus said

    गजब गुरू ।

  7. हें हें हें के बात है भाया, सही जूगाड़ लायो है. मजो आग्यो.

  8. sahi jugad !

  9. बहुत बढ़िया! काफी दिनों से ढूँढ़ रहा था ये उपाय !

  10. बहुत ही उपयोगी जानकारी. आई ई मे इसकी सख्त जरूरत थी.

  11. ये स्नैप शाट क्या है. इसकी वजह से आपके ब्लाग मे पढ़ने मे काफ़ी असुविधा होती है

  12. अभी तक खुश हैं. 🙂

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: