समीरजी आप नाराज ना हों, आई ई वालों के लिये भी है
Posted by सागर नाहर पर 25, सितम्बर 2007
फायरफॉक्स के एक्सटेंशन पर मेरी लिखी हर पोस्ट पर समीरलालजी और सुरेश चिपनूलकरजी की शिकायत रूपी टिप्प्णी मिलती कि भाई हम आई ई (Internet Explorer) उपयोग करते हैं, कुछ हमारे लिये भी बताईये। तो दोनों भाई साहब आपकी और आई ई के प्रशंषकों के लिये नाराजगी दूर करने के लिये एक छोटा सा पर बहुत ही मजेदार जुगाड़ बता रहा हूँ।
इन्टरनेट एक्सप्लोरर में खुले किसी पेज पर जब हमें कोई वांछित शब्द खोजना होता है तो हम Ctrl+F कर खोज लेते हैं, जब भी हम यह कमांड दबाते हैं तो यह खिड़की खुलती है जो बहुत परेशान करती है
क्यों कि जब हमें कुछ देर बाद फिर से कोई शब्द खोजना होता है तब फिर से कमांड देना होता है। या फिर खीड़की खिड़की को इधर उधर हटाना पड़ता है। फायरफॉक्स में यह कमांड देने पर पेज पर सबसे नीचे खिड़की खुलती है। हम चाहें तो इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी खोजने का तरीका बदल सकते हैं, यानि फायरफॉक्स की तरह IE के किसी भी संस्करण में खिड़की को एकदम नीचे खोल सकते हैं।
आईये आपको इसका आसान सा तरीका बताते हैं
- सबसे पहले इस पेज को IE में खोल लेवें ( हमेशा की तरह FF में नहीं खोलना है इसे 🙂 )
- सबसे पहले नीचे दिये चित्र पर एक बार क्लिक करें जिससे एक एक्सटेंशन डाउनलोड होगा, डरें नहीं यह भी बहुत छोटा(228Kb) सा है। जिससे डेस्क टॉप पर इस एक्सटेंशन की .exe फाइल आ जायेगी।
- इस पर डबल क्लिक कर लेवें, जिससे इन्स्टाल होगा। इन्स्टाल करने के बाद IE रिस्टार्ट होगा, रिस्टार्ट करने के बाद कोई भी साईट खोल कर किसी शब्द को खोजने का कमांड यानि Ctrl+F या F3 दबायें।
- देख लीजिये पहले की तरह पेज पर खिड़की नहीं खुली बल्कि पेज के सबसे नीचे खुली है, कुछ इस तरह।
- अब आपको यह खिड़की बार बार इधर उधर हटाने की जरूरत नहीं होगी या बार बार बन्द कर और खोलनी नहीं होगी।
Technorati Tag: Internet Explorer , IE , इन्टरनेट एक्सप्लोरर
चिट्ठाजगत Tag: Internet Explorer, IE, इन्टरनेट एक्सप्लोरर
पल्लव said
बहुत-बहुत-बहुत शुक्रिया सागर भाई। मैं इस सुविधा को कई दिन से ढूंढ रहा था, दरसल ये जो विंडो बीच में खुल जाती थी ये काफी तंग करती थी। अब सुविधा हो जाएगी।
हॉं ये जो तीसरा ‘बहुत’ है ये मेरी सहकर्मियों की ओर से जिनका इससे फायदा मिलेगा।
ज्ञानदत्त पाण्डेय said
बहुत अच्छा टूल बताया आपने. धन्यवाद.
समीर लाल said
आज आपने अच्छी बात की. बहुत खुश हो गये हम और अब पुरानी सारी शिकायतें वापस लेते हैं. 🙂
श्रीश शर्मा said
फायरफॉक्स की सर्च विण्डो वाली सुविधा बहुत ही आरामदायक है। आई ई में इसका जुगाड़ भी हो सकता है जानकर खुशी हुई।
अनूप शुक्ल said
वाह!
yunus said
गजब गुरू ।
sanjay bengani said
हें हें हें के बात है भाया, सही जूगाड़ लायो है. मजो आग्यो.
DR PRABHAT TANDON said
sahi jugad !
अंतर्मन said
बहुत बढ़िया! काफी दिनों से ढूँढ़ रहा था ये उपाय !
अंकुर गुप्ता said
बहुत ही उपयोगी जानकारी. आई ई मे इसकी सख्त जरूरत थी.
अंकुर गुप्ता said
ये स्नैप शाट क्या है. इसकी वजह से आपके ब्लाग मे पढ़ने मे काफ़ी असुविधा होती है
समीर लाल said
अभी तक खुश हैं. 🙂