अपने कम्प्यूटर पर जीमेल ड्राईव बनायें
Posted by सागर नाहर on 29, सितम्बर 2007
Gmail Drive on your Computer
सबसे पहले इस तस्वीर को ध्यान से देखें
मेरे कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क पर अन्य पार्टीशन के साथ जीमेल ड्राईव भी दिख रहा है, आप भी इस तरह अपने कम्प्यूटर पर जीमेल का पार्टीशन बना कर 2000Mb (2Gb) फाईल इस पार्ट पर स्टोर कर सकते हैं।
यह कैसे होता है?
यह एक छोटे से (146Kb) जी मेलड्राईव शेल एक्सटेंशन (GMAIL DRIVE SHELL EXTENSION) को अपने कम्प्यूटर पर संस्थापित करने से होता है। यह एक्सटेंशन आपके जीमेल खाते से आपको फाइल स्टोरेज करने की सुविधा उपल्बध करवाता है, और आपके कम्प्यूटर के माई कम्प्यूटर में एक ड्राईव बना देता है जो कि वास्तव में virtual ही होता है। आप उसे अपने जीमेल खाते से लोगिन कर खोल सकते हैं और अपनी फाईलों को संरक्षित कर सकते हैं।जब आप जब लोगिन कर खोलने के बाद आसानी से फाईल को कॉपी पेस्ट या ड्रेग एन ड्रॉप कर सकते हैं , चित्र देखिये
जब आप इस में कोई फाईल स्टोर करते हैं तब आपको अपने जीमेल खाते में एक मेल मिलती है, जिसमें यह फाईल अटैच होती है।
ध्यान देने योग्य बातें:
यह एक्सटेंशन अभी बीटा में है, या यों कहिये अभी प्रयोग के अधीन है। यह सुविधा फिलहाल बिल्कुल मुफ्त है पर संभव है कि भविष्य में जीमेल मुफ्त ना हो और तब आपको इस स्टॊरेज के लिये पैसे भी देने पड़ सकते हैं। और यह भी संभव है कि यह सुविधा हटा भी दे। फाइल की साइज 10Mb से ज्यादा नहीं रखी जा सकती।
यह सुविधा जीमेल की नहीं है, यह एक्सटेंशन सोफ्टपीडिया नामक संस्था ने बनाया है संभव है कि जीमेल इस एक्स्टेंशन को भविष्य में तकनीकी सहायता देना बंद कर दे।
विस्तृत जानकारी आप यहाँ से पा सकते हैं
आईये अपने कम्प्यूटर पर जीमेल ड्राईव बनायें
- नीचे दिये बटन कर क्लिक करें जिससे आपके कम्प्यूटर पर gmailfs111.zip नामकी फाइल डाउनलोड होगी।
- इस फाइल को अनज़िप कर Setup पर डबल क्लिक कर अपने कम्प्यूटर पर संस्थापित कर लें।
- My Computer में जायें वहाँ आपको जीमेल ड्राईव नजर आयेगा।
- उस पर डबल क्लिक करें, उपर चित्र क्रमांक २ वाली खिड़की खुलेगी, अपने जीमेल खाते से लोगिन करें।
- अपनी फाईल को कॉपी कर इसमें पेस्ट कर दें।
- अपना जीमेल चैक करें वहाँ आपको मेल मिल चुकी है।
Sanjeev Kumar said
बहुत उपयोगी जानकारी है…
धन्यवाद.
sanjay bengani said
जी मेल पर पी एच डी करने का इरादा लग रहा है 🙂
सही जुगाड़.
श्रीश शर्मा said
अरे वाह, ये एक्सटेंशन पुराने टाइम में मैं बहुत प्रयोग करता था, जब मेरे पास सीमित इंटरनैट कनैक्शन होता था।
और हाँ ये मुझे काफी अच्छी चीज लगी थी, बहुत समय पहले इस पर लिखने का सोचा था। आपने इस बारे बहुत ही अच्छा लिखा, बधाई।
Isht Deo Sankrityaayan said
achchhii jankarii hai.
हरिराम said
बड़े काम की जानकारी दी है। साथ ही सावधानी और चेतावनी भी। इस प्रकार गुण-दोष विवेचन के साथ जानकारियाँ देने की कला आपसे सीखनी चाहिए।
राजीव् तनेजा said
लाभप्रद जानकारी के लिए शुक्रिया….
समीर लाल said
ज्ञानवर्धन के लिये आभार.
पुनीत ओमर said
इत्ता तामझाम देखकर तो लगता है कि कॉलेज़ में गूगोलॉजी भी एक सब्जेक्ट होना चाहिये था ग्रेजुएशन में। वरना इस सब की जानकारी के बिना अच्छा भला पढ़ा लिखा आदमी भी अनपढ़ बराबर है।
आपने कौन से कॉलेज से की है गूगोलॉजी में पी एच डी??
yunus said
वाह भाई छाये हुए हो आप तो । फुलफॉर्म में हो ।
Shastri JC Philip said
प्रिय
संजयसागरयह बहुत काम की जानकारी है. साथ में चेतावनी देने के लिये आभार.
यदि सावधानी के साथ इस ड्राईव का उपयोग किया जाये तो यह बहुत काम की चीज है, खास कर उन लोगों के लिये जिनके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है — शास्त्री जे सी फिलिप
मेरा स्वप्न: सन 2010 तक 50,000 हिन्दी चिट्ठाकार एवं,
2020 में 50 लाख, एवं 2025 मे एक करोड हिन्दी चिट्ठाकार!!
prabhakar said
जानकरी के लिये धन्यवाद