nahar.wordpress.com |
77/100 |
Posted by सागर नाहर on 11, अक्टूबर 2007
This entry was posted on 11, अक्टूबर 2007 at 3:54 अपराह्न and is filed under कार्टून, हास्य व्यंग्य. टैग की गईं: कार्टून, क्रिकेट, हास्य व्यंग्य. You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, या trackback from your own site.
संजय बेंगाणी said
समय पर चेता दिया…वरना 🙂
ज्ञानदत पाण्डेय said
कितना क्षणभंगुर है सूचना का संसार!
vimal verma said
अरे भाई ये मैच तो इसलिये भी हारे कि सौरव ने कहा हर बार मै ही क्यों मेहनत करूं,तो सचिन ने कहा कि भाई ४०० वां मैच खेल रहे हैं कम से कम अपने लिये तो यादगार बना लिया जाय, और इरफ़ान, ज़हीर ने तो कहा कि भाई हमारी पब्लिक है निराश नही होने देंगे, पर सबसे बड़ी बात कि कल ही तो इरफ़ान के घर दावत उड़ाई गई थी, शरीर थोड़ा भरी हो गया था….. वैसे एक बात ज़रूर कहूंगा कि अपनी टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे कमज़ोर टीम है, मजबूत से मजबूत टीम को हरा सकने का दंभ भी है और कमज़ोर टीम से भी हारने का माद्दा भी।
Sanjeet Tripathi said
हा हा, बहुत सही कार्टून बना है!
अनिल रघुराज said
टीम हारती-जीतती है और जुनूनी हम हो जाते हैं। ये अच्छी बात नहीं है (अटल जी के अंदाज में)
बिना लाग लपेट के जो कहा जाये वोही सच हैं said
saurav zero
dravid zero
kartik zero
dhoni ke hero ho gayae zero
jo dekhae inko vo 000
समीर लाल said
आप भी गुस्से में अंग्रेजी बोलते हैं?? हरी अप. 🙂
सही है!!!
अनूप शुक्ल said
यह तो होना ही था।बिना चियरबालाओं के खेलेंगे तो यही होगा। 🙂
हर्षवर्धन said
एक चित्र हजार शब्दों से ज्यादा बोलते हैं। और, कुछ शब्दों के साथ चित्र कितना बोलते हैं खुद ही देखिए। अच्छा है।
DR. Ajit Kumar said
भारतीय टीम जीतती कब है जो आज हार गयी है? ज़रा पिछले मैच को याद करें, क्या ये आस्ट्रेलिया की दरियादिली नहीं थी के हम जीत गए. याद कीजिये उन्होंने कितने वाइड दिए थे.कित्नानी बेक्कर फिएल्दिंग की.किस प्रकार आसान सा रन आउट हुए. क्या आप ऎसी आस्ट्रेलियन टीम को जानते हैं जो ऐसा खेल रही थी?
प्रमेन्द्र प्रताप सिंह said
बहुत खूब