॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

पोस्ट में पोल कैसे लगायें?

Posted by सागर नाहर पर 15, दिसम्बर 2007

How to use polls  in a blog post

कई बार जब हम चिट्ठा लिखते समय किसी खास विषय पर पाठकों की  टिप्पणी  के अलावा उनकी राय भी  जानना चाहते हैं तो हमें  उसके लिये चुनाव करवाना होता,  जिससे हम पाठकों की राय सही तरीके से  जान सकें। चुनाव करवाने के लिये हमें एक प्रश्न  पूछना होता है और उसके दो, तीन, चार या ज्यादा अनुमानित उत्तर देने होते हैं जिनमें से पाठक एक को चुन सके। उदाहरण के लिये लेख का विषय है गुजरात चुनाव!  तो प्रश्न हो सकता है ..इस गुजरात विधान सभा के चुनावों में किस पक्ष  की सरकार बनेगी.? भाजपा  या काँग्रेस ?

वर्डप्रेस.कॉम के चिट्ठों लिये तो   कई प्लग इन मौजूद है परन्तु ब्लॉगर में ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है। ब्लॉगर चुनाव की सुविधा देता है परन्तु सिर्फ साईडबार के एलीमेन्ट में ही! हमें हर बार  उसे बदलते रहना  असुविधाजनक होता है।  मैं चाहता था कि किसी पोस्ट  विशेष  के लिये पोल हो और वह हमेशा के लिये पोस्ट के साथ भी रहे।

मैने इस परेशानी का हल खोजा तो मुझे एक नहीं कई सारे टूल मिल गये।  कुछेक टूल  बढ़िया थे परन्तु  वे हिन्दी ( देवनागरी)  को सहयोग/समर्थन नहीं देते। मैने उस पर रोमन में लिखा और बाद में जो एच टी एम एल कोड मिला उसमें  अंग्रेजी ( रोमन) की बजाय़ हिन्दी में लिख कर  कोड को अपने  प्रयोग चिट्ठे पर आजमाया तो  सफल रहा। आप भी देखिये..  यहाँ ( वर्डप्रेस के मुफ्त के जाल स्थल पर इस तरह के कोड लगाने की सुविधा नहीं होने की वजह से दूसरा एक प्रयोग चिट्ठा बनाया है उसका लिंक दे रहा हूँ)

अन्य टूल का सीधा लिंक दे रहा हूँ, ताकि आप खुद अपने हिसाब से अपने चिट्ठे पर पोल कोड लगा सकें।

विज़ू यह सबसे बढ़िया है और परिणाम तुरंत ब्लॉग पर  ही बता देता है कहीं और ( दूसरे लिंक पर जाने की  जरूरत नहीं होती पर इसमें एक खामी है और वह यह कि इस साईट पर पंजीकरण करवाना होता है और  पोल बनाने के लिये एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होता है।  फिर भी मुझे सबसे ज्यादा अच्छा यही लगा।

  poll 1             untitled 

 ब्लॉग फ्लक्स

नीचे दिये दोनों जाल स्थल के पोल को  मैने अपने प्रयोग चिट्ठे पर लगाया है और उसी का चित्र उपर दिया है।

ब्लॉग पोल

 फ्री पोल कोड 

*************

 

तो बताईये आपको यह पोस्ट कैसी लगी? बढ़िया, ठीकठाक या टाईम खोटी किया?

 

Technorati Tag: ,

Advertisement

9 Responses to “पोस्ट में पोल कैसे लगायें?”

  1. हिन्दी शायद काम नहीं करती. जिन्हें एचटीएमल न आता हो उनके लिए मुश्किल है.

  2. यह ब्लॉगपोल बढ़िया है। मैने प्रारम्भ में प्रयोग किया था। पर अपनी देसी जनता पोल में ज्यादा क्लिक नहीँ करती!

  3. सही राह पकड़ी है, ज्ञान फैलाने की. सही जुगाड़ है. फायदा उठायेंगे.

  4. balkishan said

    कोशिश तो हम भी करेंगे.

  5. SHUAIB said

    DHANYAWAD, KOSHIS KARTA HON
    PLS AISE POST ALWAYS SIDE BAR ME LINK BANAKE RAKHEN.

  6. Amit said

    वर्डप्रेस.कॉम के चिट्ठों लिये तो कई प्लग इन मौजूद है

    सागर जी, वर्डप्रैस.कॉम पर यह प्लगिन नहीं चलता क्योंकि यहाँ आपको प्लगिन लगाने की सुविधा नहीं दी गई है। यह वर्डप्रैस सॉफ़्टवेयर पर चलता है जो कि wordpress.org पर उपलब्ध है और जिसको आपको अपने सर्वर पर चलाना पड़ता है।

  7. धन्यवाद अमितजी,
    मैं लिखना वर्डप्रेस ही चाह रहा था पनतु जल्दबाजी में .कॉम भी लिख दिया, क्यों कि उसी की आदत पड़ी हुई है।
    🙂

  8. सागर जी ऐसे ही बड़िया जानकारी देते रहिए, क्या हम भी इसे लगा सकेगें

  9. Bahut bahut dhanyawaad nahar ji.

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: