नए निवेशक के लिए शेयर बाजार में मरफ़ी के नियम
Posted by सागर नाहर पर 22, नवम्बर 2019
नए निवेशक के लिए शेयर बाजार में मरफ़ी के नियम:-
-
जब तक आप डीमेट/ट्रेडिंग खाता नहीं खुलवाते आपको बढ़ते शेयरों के समाचार आपको बहुत लुभाते है जिस दिन आप डीमेट खुलवा लेते हैं सारे लुभाने वाले समाचार गायब हो जाते है और उनकी बजाए गिरते शेयरों के समाचार दिखने लगते हैं।
-
टूट्यूब पर शेयर बाजार के तथाकथित और सालभर में करोडपति बनाने का दावा करने वाले विशेषज्ञों के वीडियो आप को बहुत अच्छे लगते है; वे विशेषज्ञ के
जो आपसे लाईक और शेयर करने का अनुरोध करते हैं (भाई खुद करोडपति क्यों नहीं बनजाते)।
-
उन शेयरों के दाम तब तक बढ़ते रहते हैं जब तक आप उन्हें खरीद नहीं लेते।
-
जब आप कोई शेयर खरीद लेते हैं बस उसी दिन से उसके दाम बढ़ना रुक जाते हैं।
-
आपके पोर्टफोलियो के शेयर के दाम बहुत धीमी गति से बढ़ते है या नहीं बढ़ते आप जिस दिन ऊब कर उससे निकल जाते हैं उसी दिन वह अच्छा खासा बढ़ जाता है।
-
आप किसी अच्छी कम्पनी का शेयर खरीदना चाहते हैं लेकिन यह सोचते हैं कि 900 के 1200 हो गए हैं 1200 बहुत ज्यादा है कुछ कम हो जाएं तो खरीदेंगे; आप खरीद नहीं पाते और देखते ही देखते वह 1500+ तक पहुंच जाता है तब आप सोचते हैं काश 1200 में ले लिया होता।
-
एक दिन आप मन मक्कम कर 1450 होने पर खरीद लेते हैं और कुछ ही दिनों में वह वापस 1200 पर आ जाता है
-
आप आप किसी अच्छी कंपनी के शेयर से दाम कम होने पर निकल जाते हैं तो वह बढ़ जाता है और तब आप पछताते हैं कि बेचा क्यों!
-
लेकिन इससे सबक लेकर किसी दूसरी कंपनी के दाम कम होने पर नहीं निकलते तो उसके दाम 25-30% तक गिर जाते हैं तब आप फिर पछताते हैं बेचा क्यों नहीं!
रवि रतलामी said
क्रिप्टोेकरेंसी (बिटक्वाइन) बाजार पर भी ये लागू है 🙂