नेट पर सर्फिंग करते करते कई बार बड़ी अनोखी चीजें देखने को मिल जाती है, आज पता नहीं क्या सर्च करते करते मैं रॉय सुलिवान (Roy Sullivan) के पन्ने तक पहुंचा।
आप पूछेंगे की रॉय सुलिवान में ऐसी क्या खास बात है तो आप जान कर आश्चर्य चकित रह जायेंगे कि रॉय पर सात बार आकाशी बिजली का प्रहार हुआ पर छोटी मोटी शारीरिक नुकसानियों के बावजूद रॉय सकुशल बच गये, परन्तु पारिवारिक कारणों के चलते रॉय ने 28 सितम्बर 1983 को आत्महत्या कर ली।
यानि बिजली के 10 करोड़ वोल्ट के “शॉक ” से ज्यादा मानसिक” शॉक” रॉय के लिये ज्यादा खतरनाक साबित हुआ।
रॉय की तरह आकाश से बिजली गिरने के बाद बचे (या बिजली के शिकार!) लोगों ने अपना एक समूह बना भी रखा है, जिसका नाम है Lightning Strike and Electric Shock Survivors international (LSESSI) जिसके कई सौ सदस्य है और इस समूह का अपना जाल स्थल भी है। इसके कई सदस्यों पर कई कई बार बिजली के प्रहार हो चुके हैं।