॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

Archive for the ‘तकनीकी’ Category

समीरजी आप नाराज ना हों, आई ई वालों के लिये भी है

Posted by सागर नाहर on 25, सितम्बर 2007

फायरफॉक्स के एक्सटेंशन पर मेरी लिखी हर पोस्ट पर समीरलालजी और सुरेश चिपनूलकरजी की शिकायत रूपी टिप्प्णी मिलती कि भाई हम आई ई (Internet Explorer) उपयोग करते हैं, कुछ हमारे लिये भी बताईये। तो दोनों भाई साहब आपकी और आई ई के प्रशंषकों के लिये नाराजगी दूर करने के लिये एक छोटा सा पर बहुत ही मजेदार जुगाड़ बता रहा हूँ।

इन्टरनेट एक्सप्लोरर में खुले किसी पेज पर जब हमें कोई वांछित शब्द खोजना होता है तो हम Ctrl+F कर खोज लेते हैं, जब भी हम यह कमांड दबाते हैं तो यह खिड़की खुलती है जो बहुत परेशान करती है

old-style

क्यों कि जब हमें कुछ देर बाद फिर से कोई शब्द खोजना होता है तब फिर से कमांड देना होता है। या फिर खीड़की खिड़की को इधर उधर हटाना पड़ता है। फायरफॉक्स में यह कमांड देने पर पेज पर सबसे नीचे खिड़की खुलती है। हम चाहें तो इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी खोजने का तरीका बदल सकते हैं, यानि फायरफॉक्स की तरह IE के किसी भी संस्करण में खिड़की को एकदम नीचे खोल सकते हैं।

आईये आपको इसका आसान सा तरीका बताते हैं

  1. सबसे पहले इस पेज को IE में खोल लेवें ( हमेशा की तरह FF में नहीं खोलना है इसे 🙂 )
  2. सबसे पहले नीचे दिये चित्र पर एक बार क्लिक करें जिससे एक एक्सटेंशन डाउनलोड होगा, डरें नहीं यह भी बहुत छोटा(228Kb) सा है। जिससे डेस्क टॉप पर इस एक्सटेंशन की .exe फाइल आ जायेगी।
  3. download-button1.png
  4. इस पर डबल क्लिक कर लेवें, जिससे इन्स्टाल होगा। इन्स्टाल करने के बाद IE रिस्टार्ट होगा, रिस्टार्ट करने के बाद कोई भी साईट खोल कर किसी शब्द को खोजने का कमांड यानि Ctrl+F या F3 दबायें।
  5. देख लीजिये पहले की तरह पेज पर खिड़की नहीं खुली बल्कि पेज के सबसे नीचे खुली है, कुछ इस तरह। New
  6. अब आपको यह खिड़की बार बार इधर उधर हटाने की जरूरत नहीं होगी या बार बार बन्द कर और खोलनी नहीं होगी।

स्त्रोत

Technorati Tag: , ,

 

 

चिट्ठाजगत Tag: Internet Explorer, IE, इन्टरनेट एक्सप्लोरर

Advertisement

Posted in तकनीकी | 12 Comments »

जीमेल का नया संस्करण… क्या सचमुच?

Posted by सागर नाहर on 24, सितम्बर 2007

Hindi Blog Aggregator

मेरी पिछली  पोस्ट …जीमेल के नये संस्करण  पर बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया हुई, कई मित्रों ने  मुझसे अपनी जीमेल को बदलने का  तरीका पूछा, तो कई  घंटो तक गुगलिया लिये कि  क्या वाकई जीमेल ने  फायरफॉक्स  के लिये  जीमेल का नया संस्करण जारी किया है?

खैर … यह एक मजाक था।  क्यों कि मैने उसी  पोस्ट में हिंट दे दिया था। पहला  हिंट यह था कि  लेख की अंतिम पंक्ति में लिखा था कि …क्या आप अपने जीमेल को नये में बदलना चाहेंगे। और दूसरा हिंट यह था कि  जीमेल ने फायरफॉक्स के लिये  जीमेल का नया संस्करण जारी किया है। 🙂

लेख के प्रकाशित होने के कुछ ही घंटो में  पल्लव जी ने  अपनी टिप्पणी में  इस मजाक का पर्दाफाश कर दिया था। मैने पल्लव जी की टिप्पणी को कुछ समय के लिये हटा दिया था। पल्लवजी की टिप्प्णी थी..

इन चित्रों को देखकर लगता है कि आपने फायरफॉक्‍स के लिए बना एकऑन एक्‍सटेंशन ‘बैटर जीमेल 1.0′ देखा है। ये जीमेल का नया संस्‍करण न होकर फायरफॉक्‍स का एक एक्‍सटेंशन मात्र है। इसका तो मैं पिछले 3-4 महीने से उपयोग कर रहा हूँ। इसके के अलावा भी जीमेल से संबंधित काफी सारे काफी सो एक्‍सटेंशन फायरफॉक्‍स के लिए उपलब्‍ध हैं जैसे जीमेल स्किन्स, जीमेल स्‍पेस, जीमेल मैनेजर, कस्‍टमाइज़ गूगल और अन्‍य।

जी.. पल्लव जी का कहना बिल्कुल सही है यह मात्र एक छोटे से एडओन एक्सटेंसन का ही कमाल था, जिसको फायरफॉक्स में इन्स्टाल कर देने और थोड़ी सी मेहनत से  जीमेल के  लुक को आसानी से बदला जा सकता है तथा कई सारी सुविधायें जोड़ी जा सकती है।

अब आते हैं एक बार फिर विषय पर आते  हैं क्या आप अपने  जीमेल में वे  सब  सुविधायें जोड़ना चाहेंगे जिसका जिक्र पिछली पोस्ट में किया था। आईये हमेशा की तरह इस पोस्ट को फायरफॉक्स में खोल लें।

  • सबसे पहले नीचे दिये इस   बटन राईट क्लिक कर  Save as  Link  पर फिर से क्लिक कर  लें, जिससे  डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा। डाउनलोड कुछ ही सैकण्ड में होगा क्यों कि  यह मात्र  210Kb  का ही है।

download-button1.png

  • फायरफॉक्स  में सबसे  File=> Open File=> bettergmail_1.0 ( डाउनलोड की हुई फाईल) पर क्लिक कर लें जिससे  इन्स्टाल शुरु  होगा  जो मात्र कुछ ही सैकण्ड में हो जायेगा। अब ब्राऊजर को रिस्टार्ट  कर लें।
  • जब रिस्टार्ट  हो जाये  Tools=> Add ons  पर क्लिक कर लें, जिससे यह खिड़की खुलेगी

 New Gmail Addond 1

  • इसमें option   पर क्लिक करें   जिससे यह खिड़की खुलेगी

 New Gmail Add -2

  • इसमे आप अपनी पसन्द के options  पर सही का निशान लगा लेवें।
  • जैसे  अगर  आप  गूगल फीड रीडर  का उपयोग करते हैं तो  Integrate Google Reader  पर  सही का निशान लगा लेवें।
  • Skin  पर  क्लिक कर Super Clean:  Skin  Gmail with a clean, White look  पर  या  अपनी पसन्द की स्किन पर क्लिक कर लेवें;
  • और Ok पर क्लिक कर लेवें। बस आपका काम पूरा हो चुका है।
  • अब   अपना जीमेल खाता खोलें, ….. अरे वाह यहाँ तो सारी सुविधायें जुड़  चुकी है।
  • जब भी आप स्किन बदलें या कोई option  बदलें Ok  करने के बाद ब्राऊजर को रिफ्रेश कर लेवें।

इसके अलावा ढ़ेरों सुविधायें और भी है जिसकी  ज्यादा जानकारी आप यहाँ  पा सकते हैं।

आनन्दम आनन्दम..  

चिट्ठाजगत Tag: नया जीमेल, जीमेल, New Gmail, Gmail

Technorati Tag: , , ,

Posted in तकनीकी | 6 Comments »

जीमेल का नया संसकरण जारी

Posted by सागर नाहर on 21, सितम्बर 2007

Hindi Blog Aggregator
एक बार इन तस्वीरों को जरूर देखिये।

कल आपको जीमेल को बेहतर बनाने की विधी सिखाई थी। आज पता चला कि जीमेल ने अपना नया संसकरण जारी किया है। जो सिर्फ फॉयरफॉक्स के लिये ही बना है। यानि IE के प्रशंषक जीमेल के इस उसके नये और ढ़ेर सारी सुविधाओं वाले संसकरण का लाभ नहीं उठा पायेंगे।

आईये तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि नये जीमेल में क्या क्या सुविधायें है।

Preview1

तस्वीर क्रमांक १ सुन्दर मुख्य पृष्ठ

preview2

feeds

तस्वीर क्रमांक २ और ३ जीमेल में फीड एग्रीग्रेटर अपने पसंदीदा चिठ्ठों का ध्यान रखे, बिना एग्रीग्रेटर खोले। आपको स्वत: ही पता चल जायेगा कि आज आपके किस प्रिय चिठ्ठाकार ने कौनसी प्रविष्टी लिखी है।

attechent

तस्वीर क्रमांक ४– अटेचमेन्ट का प्रारूप- बड़ा आईकॉन जिसे बदल कर छोटा भी किया जा सकता है।

callender

तस्वीर क्रमांक ५ – जीमेल में गूगल कलैण्डर अपने मित्रों और चाहने वालों के जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ याद रखने का काम जीमेल पर छोड़ दीजिये।

और

तस्वीर क्रमांक ६ एक्सपन्डेड मोड : जिसमें आपकी सारी मेल छुप जाती है और जीमेल का होमपेज जैसे दिखने लगता है, लाल घेरे में देखिये आपके जीमेल का हिसाब किताब नये रूप में । expender mode

इसके अलावा ढ़ेरों सुविधायें जीमेल ने अपने इस नये संसकर्ण में दी है

क्या आप अपने जीमेल को नये में बदलना चाहेंगे…………..?

चिट्ठाजगत Tag: नया जीमेल, जीमेल, New Gmail, Gmail

Technorati Tag: , , ,

Posted in तकनीकी | 14 Comments »

आईये अपने जीमेल को और बेहतर बनायें

Posted by सागर नाहर on 20, सितम्बर 2007

make your gmail more better

Hindi Blog Aggregator

जीतू भाई के जीमेल पर लिखे लेख को आप सब ने पढ़ा होगा, जीमेल में क्या क्या सुविधायें है; उन सुविधाओं कि अच्छी जानकारी यह लेख देता है। अब चुंकि जीमेल से हम अच्छी तरह से परिचित है। अब उसके बारे में कुछ ना कहते हुए सीधे सीधे विषय पर आते हैं।

फॉयर फॉक्स में एक छोटा सा (212Kb का) प्लग इन इन्स्टाल करने से जीमेल में अपने आप कई सुविधायें जुड़ जायेंगी। आईये फोटॊ देखते हैं

नीचे दिये फोटो को ध्यान से देखिये तीन अलग अलग तरह के अटेचमेन्ट अपने फोरमेट में दिख रहे हैं। पहली मेल में अटेचमेन्ट में वर्ड फाईल है, दूसरे में जेपीजी और तीसरे में म्युजिक की (Mp3)।

जब हम माऊस का तीर को इन अटेचमेन्ट के पास ले कर जाते हैं तो फाइल का नाम और बाकी की जानकारी दिखने लगती है।

1

अब देखिये इस दूसरे फोटो को मेल में क्या लिखा है सब कुछ मेल को खोले बिना ही दिख रहा है। बस मेल पर राईट क्लिक कीजिये, आपको पता चल जायेगा कि यह मेल पढ़ने लायक है या नहीं, अगर नहीं तो trash पर क्लिक कर इस मेल को कचरे के डिब्बे में डाल सकते हैं।

2

आईये अब इस तीसरे फोटो को देखिये| आपको जो मेल मिलती है, उसे आप अलग अलग फिल्टर बना कर रख सकते हैं। इस बारे में जीतू भाई अपने लेख में कहते हैं

फिल्टर (छंटाई)

अब आपके पास इमेल तो अलग अलग जगह से आ गयी, लेकिन आप चाहते है कि जीतू के यहाँ से आई इमेल एक जगह संचित हो जाए, इमेल बॉक्स को ना घेरे। तो उसका भी इलाज है। आप किसी भी आने वाले पते, विषय, पाने वाले पते अथवा सामग्री के आधार पर फिल्टर बनाकर, उस इमेल को वांछित जगह पर पहुँचा सकते है। पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है।

3
और भी बहुत सी सुविधाय़ें है जो फिलहाल मुझे पता नहीं चली है, आप को पता चले तो टिप्प्णी के रूप में बता सकते हैं।

अपने जीमेल में यह सुविधा कैसे जोड़ें।

सबसे पहले इस पेज को फोयर फॉक्स में खोलें और नीचे लिखे install Now पर क्लिक करें। जिससे एक खिड़की खुलेगी और आपको इन्स्टाल के लिये पूछा जायेगा आप इन्स्टाल कर लें और फॉयरफॉक्स को रिस्टार्ट कर लेवें।

अगर आप IE या अन्य किसी ब्राऊजर में इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो नीचे लिखे install Now पर राईट क्लिक कर save link as पर क्लिक कर डेस्क टॉप पर सेव कर लेवें। यह winzip फाईल जैसी दिखेगी।

Install Now

अब फॉयर फोक्स खोलें और उसे थोड़ा छोटा कर डेस्क टॉप पर दिख रही विनज़िप फाइल को खींच कर फॉयर फॉक्स ब्राऊजर की खिड़की में ला कर छोड़ देवें, इन्स्टाल शुरु होगा या फिर File- Open File- desk top- better_gmail__45_1.0__45_fx__43_sm पर क्लिक कर लें। इन्स्टाल शुरु हो चुका है, इन्स्टाल होने के बाद ब्राऊजर को रिस्टार्ट के लिये पूछा जायेगा, आप रिस्टार्ट कर लें।

रिस्टार्ट होने के बाद अब आप अपना जीमेल खाता खोलें और देख लीजिये ये सुविधायें आपके जीमेल में जुड़ चुकी है।

Technorati Tag: , , ,

चिट्ठाजगत Tag: make your gmail more better, gmail, जीमेल, अपने जीमेल को बेहतर बनायें Learn-Hindi, Hindi-Blogging, Hindi, Hindi-Blog, हिन्दी-खोज, हिन्दी-ब्लॉग, हिन्दी-चिट्ठाकारिता, सफल-हिन्दी-चिट्ठाकारिता, प्रसिद्ध-चिट्ठे, प्रसिद्ध-हिन्दी-चिट्ठे, चिट्ठा-प्रचार, चिट्ठा-प्रसार, जाल-प्रचार, जाल-सफलता

Posted in तकनीकी | 12 Comments »

एक टूल कई काम

Posted by सागर नाहर on 29, अगस्त 2007

जब मैने चिठ्ठाकारी शुरु की ही थी तब मेल  से मेरे याहू आई डी पर मिलती थी तो उसमें एन्कोंडिंग का कुछ पता नहीं पड़ता था । उससे और कम्प्यूटर पर Win98   होने की वजह से टिप्प्णीयाँ तथा कई हिन्दी साईट कचरे की तरह दिखती थी। इस तरह – 1!@#$%^%^&^&*&^*&^%  तो उसे पढ़ पाना बड़ा मुश्किल होता था, एसे में मुझे मिला हिन्दी यूनिकोड रिपेयर टूल जिसके पेज पर मेटर को पेस्ट कर फिक्स इट पर क्लिक करने से उसे हिन्दी में पढ़ सकने  में आसानी होने लगी।

एक दिन में सुरत में बाढ़ पर पोस्ट लिख रहा था और फोटो को फोटो बकेट  पर लोड किया और यूं ही मजे के लिये  फोटो बकेट से मिले कोड को हिन्दी रिपेयर टूल में पेस्ट कर फिक्स इट पर क्लिक किया तो वह फोटो दिखने लगा  जिसको मैने फोटो बकेट पर लगाया था। मुझे बड़ा मजा आया और   उसके बाद मैने अलग अलग तरीकों से इस पर कुछ प्रयोग किये जिसमें में सफल रहा।

वे प्रयोग क्या क्या थे आप को तस्वीरों के माध्यम से बताता हूँ। 

ओडियो और वीडियो  (  यू ट्यूब , इस्निप और लाईफ लॉगर) के कोड लगाने पर उसे रिपेयर टूल में ही देखा जा सका और गाने सुने जाने लगे)

फोटो बकेट से  या फ्लिकर से  प्राप्त कोड का परिणाम ।

 ब्लॉगर के  टेम्पलेट और थीम का परीक्षण।

तरह तरह के बटन

HTML कोड का परीक्षण भी किया।

शायद इस तरह के और भी इस टूल के उपयोग होंगे, अगर आपको पता हो तो बतायें।
Hindi Blog Aggregator

title=”नई प्रविष्टियाँ सूचक”> width=”125″ height=”30″>

Technorati tags: ,

Posted in तकनीकी | 8 Comments »

चिठ्ठों की फीड लेने का सबसे आसान तरीका

Posted by सागर नाहर on 23, अगस्त 2007

Easiest way to take blog’s feed

फॉयरफॉक्समें चिठ्ठों की फीड  लेने का सबसे आसान तरीका

कई बार वरिष्ठ चिठ्ठाकार अपनी पोस्ट में  कहते हैं कि हम अपने पसन्द के चिठ्ठों को फीड के द्वारा ही पढ़ लेते हैं। तब नये चिठ्ठाकार अक्सर सोचते हैं ( मैं भी सोचता था)  कि भला चिठ्ठों की फीड क्या होती है और इसे कैसे लेते हैं? तो मित्रों आप सबके लिये प्रस्तुत है चिठ्ठों और तीनो ब्लॉग एग्रीग्रेटर तथा अपने मनपसन्द चिठ्ठे की फीड लेने का एक आसान तरीका जिससे आपको बार बार उनकी साईट को खोलने की जरूरत नहीं होगी।

इसके लिये हमें sage इन्स्टाल करना होगा, डरिये मत यह कोई सोफ्टवेर नहीं है बल्कि फॉयरफॉक्स के लिये बना आर एस एस रीडर और एटम फीड रीडर एक्सटेंशन है जो बहुत  छोटा सा (मात्र 135Kb)  है, और जितनी आसानी से इन्स्टाल होता है उतनी ही आसानी से अपना काम करता है।

sage इन्स्टाल करने के लिये सबसे पहले आप इस पोस्ट को दोबारा से फॉयरफॉक्स में खोलें

और  

Sage 1.3.10: यहाँ

  क्लिक कीजिये जिससे एक खिड़की खुलेगी और आपको sage इन्स्टाल   के बारे में पूछा जायेगा, आप इन्स्टाल पर क्लिक कर लीजिये  और फॉयरफॉक्स को  रिस्टार्ट कर लीजिये।

जब रिस्टार्ट हो जाये तब देखिये आपके नेविगेशन बार पर जहाँ आप किसी वेब साईट का  पता लिखते हैं  उसके पास एक छोटा सा पंख नजर आ रहा होगा। इस तरह

उस पर क्लिक कीजिये, क्या कहा पंख नहीं दिख रहा, चलिये Alt+z दबाइये वह भी नहीं हो रहा तो पेज में सबसे उपर Tools लिखा है उस पर क्लिक कीजिये sage लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये. … हाँ,   अब साईडबार खुल गया ना sage  का। अगर आपका साईडबार खुल चुका है तो आपने पहली परीक्षा पास करली और अब बस आपको चिठ्ठों की फीड इसमें जोड़नी है।

नारद, चिठ्ठाजगत  और ब्लॉगवाणी की फीड कॉपी करें

तीनों एग्रीग्रेटर तथा अपने मनपसन्द चिठ्ठे को एक बार खोलें और उसमें साईड में यह चिन्ह      बना होगा उस पर क्लिक करें, अगर यह चिन्ह नहीं है तो RSS लिखा होगा उस पर क्लिक करें जो साईट खुली है उसे कॉपी कर लेवें। और अब  sage  के साईडबार में option  पर क्लिक करें 

और  manage Feed List  पर क्लिक करें अब यह खिड़की खुली है।

इसमें New Book Marks  पर क्लिक करे देवें, और  Name  की जगह अपने मनपसन्द चिठ्ठे का नाम यानि ॥ दस्तक॥ , नारद,  चिठ्ठाजगत या ब्लॉगवाणी लिख देवें और Location की जगह  आपने जो चिठ्ठे की लिंक कॉपी किया था ,उसे पेस्ट कर देवें। चलिये आपकी सहायता के लिये  चारों की फीड  भी लिख देते हैं ताकि आपको खास परेशानी ना हो।

http://www.chitthajagat.in/rss.xml =  चिट्ठाजगत : धड़ाधड़ छप रहे चिट्ठों में खोजें

http://blogvani.com/feed.aspx?mode=new =  ब्लागवाणी – नयी प्रविष्टियां

http://narad.akshargram.com/feed = नारद 2 Final Beta

https://nahar.wordpress.com/feed = ॥दस्तक॥

चारों फीड एड कर लेने के बाद Load this book mark in the side bar को चेक कर लेवें और विन्डो  को बन्द कर देवें, काम खत्म हो चुका है अब देखिये साईडबार में  चित्र क्रमांक २ की तरह साईडबार दिख रहा है, अब आप जिस एग्रीग्रेटर को देखना चाहें उस पर क्लिक कीजिये ….. अरे जे क्या हो गया 🙂 यहाँ तो सारे ताजा लेख दिख रहे हैं। इस तरह

आपको जो लेख पढ़ना हो उस पर क्लिक किजिये और लेख  पढ़िये।

***

Hindi Blog Aggregator

Technorati tags: , , , , , ,

Posted in तकनीकी | 9 Comments »

यूट्यूब से डाउनलोड का आसान तरीका तथा वीडियो फॉरमेट बदलना

Posted by सागर नाहर on 22, अगस्त 2007

आज मास्साबयानि श्रीश ‘ईपण्डित’ ने अपने चिठ्ठे पर यू ट्यूब से डाउनलोड करने का एक आसान तरीका बताया है।मैं अब आपको वीडियो डाउनलोड करने के दो आसान तरीके तथा डाउनलोड किये वीडियो का फॉरमेट बदलने का आसान तरीका (बिना किसी सोफ्टवेर इन्स्टाल किये )बता रहा हूँ।

सबसे नीचे दिये बटन पर क्लिक कर प्लग इन को डाउनलोड कर लेवें डरें नहीं यह मात्र 20Kb का ही है।

Download VideoDownloader

और आपको यह काम सिर्फ एक ही बार करना है। यह प्लग इन आपके कम्प्यूटर के डेस्क टॉप पर आ चुका है| (videodownloader- 1.1.1-fx) अब इस पर डबल क्लिक या इसे खींच कर (Dreg n drop) फॉयर फॉक्स में ले आयें| अब एक खिड़की खुलेगी जिसमें आपको इन्स्टालेशन के बारे में पूछा जायेगा आप install पर क्लिक कर इसे इन्स्टाल कर लेवें। अब आपके फॉयर फॉक्स का सबसे नीचे वाला हिस्सा कुछ यूं दिखेगा
installed-plug-in.jpg

बस अब आपका काम पूरा हो चुका है, अब आप यूट्यूब के उस पेज पर जायें जहाँ से आपको वीडियो डाउनलोड करना है। जब वह पेज खुल जाये आप इस प्लग इन पर क्लिक करें जिससे यह नई विन्डो खुलेगी,

downloader.jpg

इसमें आप डाउनलोड पर क्लिक करें जिससे आपके कम्प्यूटर की डेस्क टॉप पर यह वीडियो ( अलबत्ता .flv फॉरमेट में) सेव हो जायेगा।

वीडियो का फॉरमेट बदलना

वीडियो का फॉरमेट बदलने अन्तरजाल पर मुफ्त के कई औजार मौजूद हैं परन्तु जब बिना किसी औजार के वीडियो का फॉरमेट बदला जा सकता हो तो क्यों हम सोफ्टवेर इन्स्टाल करें?

सबसे पहले अपने फॉयर फॉक्स विन्डो पर सबसे उपर जा कर राईट क्लिक करें Bookmark Toolbar पर चैक कर लेवें अब नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर जो बटन दिख रहा है उस बटन को एक बार खींच ( ड्रेग एन ड्राप) कर बुकमार्क वाली पट्टी में ले जाकर छोड़ देवें।

Convert  with Zamzar

अगर आप IE या अन्य ब्राऊजर पर यह पन्ना देख रहे हैं तो दोबारा से फॉयर फॉक्स में यह पन्ना खोलना पड़ेगा। अब आपकी टूल पट्टी इस तरह दिखेगी।
now-added-the-button.jpg

बस आपका काम हो चुका है अब आप एक बार फिर से यू ट्यूब के पेज पर जायें और इस बटन पर क्लिक कर देवें। जिससे ज़मज़ार की यह साईट अपने आप खुलेगी। और इसमें यू ट्यूब का लिंक इस तरह दिखेगा!

अब आप step 2 में अपना मनपसन्द फॉरमेट पसन्द करें और Step 3 में अपना ईमेल पता भर देवें Step 4 पर क्लिक करें और कुछ सैकण्ड का इंतजार करें, और अपना मेल बॉक्स चैक करें। मेल बॉक्स में ज़मज़ार की एक मेल होगी , मेल में एक लिंक दिया हुआ है जिस लिंक पर जा कर आप अपने मनपसन्द फॉरमेट में बदला हुआ वीडियो डाउनलोड कर लेवें।

ज़मज़ार एक बड़ी ही मजेदार साईट है जो मुफ्त में आपकी फाईल के फॉरमेट को अलग अलग जैसे .doc to .pdf, संगीत की फाइल्स को Mp3. Mp4 आदि कई फॉरमेट में बदल देती है, अत: अगली बार किसी फाइल का फॉरमेट बदलना हो तो इस पर जरूर ध्यान देवें।

***

Hindi Blog Aggregator

Posted in तकनीकी | 20 Comments »

जीमेल से एग्रीग्रेटर का काम लें

Posted by सागर नाहर on 27, जुलाई 2007

अगर आप ज्यादातर जीमेल पर रहते हैं या  आपको नारद  या  कोई भी एग्रीग्रेटर को देखने का समय नहीं मिल  पाता तो आप अपने जीमेल से भी एग्रीग्रेटर का काम ले सकते हैं।  यह देखिये

 बहुत आसान सा   तरीका है।

सबसे पहले  अपने जीमेल में सबसे उपर

Settings/ सैटिंग्स में जाईये

Web Clips/वेब क्लिप्स  पर क्लिक करें

Search by topic or URL: के नीचे बने बॉक्स में  नारद , चिठ्ठाजगत, हिन्दी ब्लॉग्स, ब्लॉगवाणी या अपने मनपसन्द चिठ्ठे का लिंक  पेस्ट कर देवें इस तरह

http://narad.akshargram.com/  और Search पर क्लिक करें।

Search Results नारद 2 Final Beta   आ चुका है अब Add  पर क्लिक करें। इस तरह  मनपसंद लिंक जोड़ने के बाद  चित्र यूं दिखेगा

 और  Show my web clips above the Inbox या मेरी जाल कतरनें डाक पेटी के ऊपर दिखाएँ के आगे  बॉक्स में क्लिक कर देवें और नीचे बहुत सी फीड दे रखी है  अगर जरूरत नहीं है तो उन्हें Remove  करें और अब  वापस मुख्य पृष्ठ पर जायें।  देखिये सबसे उपर चिठ्ठों की लिंक दिखने लगी है। ( पहले चित्र  के अनुसार)  उसके आगे बने  तीर के निशान पर क्लिक करने से   दूसरी पोस्ट दिखने लगेगी।

Technorati tags: , ,

Posted in तकनीकी | 16 Comments »

एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये, फॉक्सइट ट्राई कीजिये

Posted by सागर नाहर on 1, जून 2007

मैं पिछले कई दिनों से एक्रोबेट रीडर7 से परेशान हो चुका था। क्यों कि एक तो हार्ड डिस्क की लगभग 140 Mb जगह घेरता है और इसकी .exe फाइल भी लगभग 21Mb जगह रोक लेती है। दूसरी बड़ी तकलीफ यह थी कि इसमें कोई भी .pdf फाइल खुलने में बहुत ज्यादा समय लगता है।
पिछले दिनों मैने इसकी स्पीड बढ़ाने के चक्कर में इसके Plug-ins को उसके फोल्डर में से निकाल कर दूसरे फोल्डर में डाल दिया था जिससे स्पीड तो बहुत तेज हो गई पर प्रिन्ट प्रिव्यू या प्रिन्ट पर क्लिक करते ही कम्प्यूटर हैंग होने लगा। अनईन्सटाल कर फिर से इन्स्टाल करना भी कोई काम नहीं आया। और मुझे परेशानी होने लगी। किसी ने राय दी की आप कोई दूसरा पी डी एफ रीडर इन्स्टाल कर लीजिये पर मुझे बात समझ में नहीं आई क्यों कि मैं अब तक पीडीएफ को एक्रोबेट रीडर का एक भाग समझता रहा था।
तभी एक दिन शास्त्रीजी के चिट्ठे सारथी पर एक लेख यह किस देश- प्रदेश की हिन्दी है??  पर विपुल जैन जी की टिप्प्णी नजर आई, नया नाम देख कर उस पर क्लिक किया तो एक मजेदार साईट खुली।

इस साईट को देख कर मन खुश हो गया बहुत सारे सोफ्टवेर और उनके लिंक यहाँ मिले पर आश्चर्य ; सारे के सारे लिंक हिन्दी में थे ( किसी भी तरह के सोफ्टवेर के लिये शायद हिन्दी में एकमात्र साईट है।)

कुछ देर देखने पर मुझे नजर आया पीडीएफ (२) मैने उस पर क्लिक किया तो वहाँ एक तो एक्रोबेट रीडर 8 और दूसरा Foxit Reader 2.0.1606  मैने देखा कि एक्रो. री. की साईज थी 20Mb; वहीं फॉक्सइट की की मात्र 1.67Mb। मैने फटाफट उसे डाउनलोड कर लिया। साईज छॊटी होने और कुछ नया जानने की उत्सुकता में फॉक्सइट को इन्स्टाल करने से पहले तो एक्रोबेट रीडर7 को अनइंस्टाल भी कर दिया। इन्स्टाल करने के बाद जब इसका परिणाम देखा तो मन खुश हो गया और लगा कि एक्रो . को निकाल कर कोई गलती नहीं की।

फॉक्सइट इन्स्टाल होने के बाद हार्ड डिस्क पर मात्र 3.91Mb जगह रोकता है । इतना ही नहीं बड़ी से बड़ी फाइलें मात्र कुछ सैकण्ड में खुल रही थी, और सुविधाओं का तो कोई हिसाब ही नहीं।

देखिये उदाहरण

  • पीडीएफ राईटर इनबिल्ट है। अलग से पीडीएफ राईटर इन्सटाल करने की जरूरत ही नहीं। नीचे दिये फोटो में सबसे उपर Sagar Chand Nahar, Spider.. The Web House जिसे मैने इसके टाइपराईटर टूल की सहायता से लिखा है।

  • बहुत सारे टूल्स है , जिनकी मदद से किसी मैटर को अलग अलग चिन्हों से चिन्हित कर सकते हैं। मसलन पेन्सिल टूल, रबर टूल, क्लाऊडी टूल, सर्कल , एलीप्स, पोलीगोन , पोलीगोन लाईन्स, स्कवैयर , डाईमेन्सनल, रिक्टेन्गल आदि है । इनकी मदद से मैटर पर तीर, सर्कल, बादलाकार सर्कल, वर्ग और आयत और कई तरह के चिन्ह बना सकते हैं और रबर टूल से उन चिन्हों को मिटा भी सकते हैं।
  • हाईलाइट टूल जिससे किसी खास लाईन को पीले रंग के बेकग्राउन्ड से खास दर्शा सकते हैं। अन्डरलाईन टूल से लाईनों को अन्दरलाईन कर सकते हैं।
  • स्ट्राईक आउट टूल जिससे आप लिखे को काट सकते हैं।
  • नोटपेड टूल जिससे आप किसी खास स्थान पर कुछ नोट लगा सकते हैं ( कुछ लिख सकते हैं और जिसको मैटर को छेड़छाड़ किये बिना बाद में पढ़ सकते हैं)
  • टेक्स्ट व्यू में मैटर को साधारण नोटपेड की तरह देखा जा सकता है।
  • मैटर को कॉपी कर आसानी से एम एस वर्ड , एक्सेल या पावर पोईन्ट में पेस्ट कर सकते हैं। और मैटर को टेक्स्ट फाईल में बदल सकते हैं।

 

  • इसे इन्स्टाल करने के बाद एम एस वर्ड में उपर एक बटन दिखने लगता है जिस पर क्लिक करने से हम टेक्स्ट फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं।

  • फुल स्क्रीन व्यू में एक फोटो की तरह या पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के स्लाईड शो की तरह मैटर को देख सकते हैं।
  • पेज को क्लोक वाइज और एन्टिक्लोक वाइज घुमा भी सकते हैं।
  • Ctrl+F कर मैटर में से किसी विशेष शब्द को ढूंढ सकते हैं। ( हिन्दी में नहीं)
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फ्रीवेयर है।तो आप भी फॉक्सईट रीडर का लुत्फ उठाईये और एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये। आईये इस मस्त साईट से और भी मजेदार सोफ्ट वेर डाउनलोड करते हैं।
    शास्त्रीजी को लेख लिखने के लिये धन्यवाद जिससे यह मतवपूर्ण साइट पता चली। विपुल जैन जी को तो विशेष धन्यवाद जिन्होने मुझ जैसे मात्र हिन्दी के जानकारों के लिये हिन्दी में साईट बनाकर इतना अच्छा काम कियातो आप भी फॉक्सईट रीडर का लुत्फ उठाईये और एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये। आईये इस मस्त साईट से और भी मजेदार सोफ्ट वेर डाउनलोड करते हैं।
    शास्त्रीजी को लेख लिखने के लिये धन्यवाद जिससे यह मतवपूर्ण साइट पता चली। विपुल जैन जी को तो विशेष धन्यवाद जिन्होने मुझ जैसे मात्र हिन्दी के जानकारों के लिये हिन्दी में साईट बनाकर इतना अच्छा काम किया

संबधित कड़ी

  • टिप्पणी
    written by श्रीश शर्मा, मई 31, 2007
    हाँ जी बहुत झकास चीज है। हम भी लंबे समय से इसके पंखे हैं। कभी इस पर रिव्यूयाएंगे। smilies/smiley.gifसहमत
    written by Sanjeet Tripathi, जून 01, 2007
    शुक्रिया।
    मैं पिछले छह महीने से इसका उपयोग कर रहा हूं। बेहतर लगा।

    सही मसाला
    written by ज्ञानदत्त पाण्डेय, जून 01, 2007
    धन्यवाद नाहर जी. http://hi.mustdownloads.com/ का पता बताने के लिये. वहां तो ढेर सारा है क सामान है खुराफात के लिये!

Posted in तकनीकी | 7 Comments »

अपने चिट्ठे पर गूगल टॉक लगायें

Posted by सागर नाहर on 19, मार्च 2007

अपने चिट्ठे पर गूगल टॉक लगाने के लिये ब्लॉगर के Template विभाग में जाकर Edit HTML वाले विभाग में जाकर

</div>
<!– End #sidebar –> ढूंढ लीजिये। और </div> से पहले नीचे लिखा कोड पेस्ट कर लेवें। फिर Save कर देवें। आप अगरएच टी एम एल कोड सही जानते हैं तो साईडबार में अपनी पसन्द की जगह पर लगा लेवें।

(खास ध्यान रखें यह इस आपके चिट्ठे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है सो अगर आप HTML कोड के बारे में ज्यादा जानकारी ना रखते हों तो पूरे HTML कोड को नोटपैड में Copy कर Save लेवें ताकि कुछ गड़बड़ होने पर उसे काम लिया जा सके। या किसी अनुभवी की मदद से HTML में कोई भी छेड़छाड करें)

HTML कोड:

<iframe width=”210″ frameborder=”0″ src=”http://talkgadget.google.com/talkgadget/client?fid=gtalk0&relay=http%3A%2F%2Fwww.google.com%2Fig%2Fifpc_relay” height=”350″></iframe>

अब एक और मजेदार जुगाड हम हिन्दी युनिकोड रिपेयर टूल को अब तक किसी भी भाषा में लिखे जंक लेखन को पढ़ने के लिये किया करते थे। हमें कई बार हिन्दी में लिखी मेल सही नहीं दिखती है। (खासकर याहूमेल में प्राप्त हिन्दी मेल) तब उसे पड़ने के लिये इससे बढ़िया कोई औजार नहीं दिखा अब तक परन्तु मैं आपको इसका एक और मजेदार प्रयोग बताता हूँ।

किसी HTML कोड को यहाँ पेस्ट करें (किसी और को क्यों उपर लिखे कोड को ही कर लेवें) और Fix it पर क्लिक करें। क्या दिखा? मजा आया ना। किसी भी HTML कोड को अपने चिट्ठे में लगाने से पहले उसकी यहाँ जाँच की जा सकती है।

अब जरा Flikr या Photobucket पर आपने कोई फोटो लगायें हों तो उसके नीचे दिये लिंक या कोड को को एक बार इस साईट पर पेस्ट करिये जरा, हाँ और Fix it भी करिये। देखिये आपका फोटो यहाँ दिखने लगा है। है ना मजेदार 🙂 यह देखिये उपर लिखे कोड को Fix it करने के बाद परिणाम क्या मिला है मुझे।

talk1.JPG

यह जुगाड मुझे सुरत से वापसी पर लिखी  पोस्ट पर बाढ़ के समय  के सुरत का हाल  दिखाते फोटॊ  लेख के साथ दिखाने की कोशिश करते समय अनायास ही हाथ लग गया था।

Posted in तकनीकी | 14 Comments »