॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

हेट्‍स ऑफ यू, अभिनया

Posted by सागर नाहर on 1, फ़रवरी 2010

मैं अपने कॉफे में सिनेमा के टिकट भी बेचता हूं, क्यों कि मैने इजीमूवीज की  फ्रेन्चाईजी ले रखी है। इस काम के लिये  कुछ दिनों पहले मुझे एक थियेटर में जाना पड़ा, वहां एक बहुत बड़ा पोस्टर दिखा फिल्म थी शम्बो शिव शम्बो। इस पोस्टर पर एक नवोदित अभिनेत्री अभिनया का फोटो लगा था।

कॉफे में आकर उत्सुकता मैने गूगल में अभिनया को खोजा तो आश्चर्य चकित रह गया,  क्यों ?

आप जानेंगे तो आप भी दंग रह जायेंगे  कि मैं क्यों दंग था इस अभिनेत्री के बारे में जानकर। अगले दिन सुबह ही हिन्दी मिलाप के रविवारीय परिशिष्‍ट मिलाप मजा में अभिनया से संबधित एक छोटा सा संपादकीय लेख पढ़ा।

अब मैं  गूगल पर जो कुछ देखा-सुना उसे बताने की बजाय हिन्दी मिलाप (मजा) में जो कुछ पढ़ा उसे ही अक्षरश: यहाँ टंकित कर रहा हूँ।

प्रेरणा:

किसी सामान्य व्यक्‍ति को विकलांग (मूक-बधिर) का रोल करते हुए तो आपने कई फिल्मों  में देखा होगा (संजीवकुमार, जया भादुड़ी- फिल्म कोशिश) लेकिन क्या कभी किसी मूक-बधिर को, फिल्मों में सामान्य व्यक्ति का रोल करते हुए देखा है? जी हाँ, यह असंभव- सा लगने वाला कार्य कर दिखाया है- हैदराबाद की ही अभिनेत्री  ’अभिनया’ ने। सुनहरे पर्दे पर उस सुंदरी के चेहरे को देखकर किसी को विश्‍वास ही नहीं होगा कि  इतना अच्छा अभिनय करने वाली इस युवती  से प्रकृति ने सुनने और बोलने की शक्‍ति छीन ली है। श्रव्य और वाक शक्‍तियों से वंचित होने के बावजूद उसने अपनी मस्तिष्क की तीसरी शक्‍ति के द्वार खोल दिये हैं और तमिल फिल्म  ’नडोदिगल’ एवं तेलुगु फिल्म ’शम्भो शिव शम्भो’  में अपने अभिनय  से ’अभिनया’ ने अपनी विकलांगता को ही विकलांग कर दिया।

इस हैदराबादी अभिनेत्री ’अभिनया’  ने अपने अभिनय द्वारा अपनी खामोशी को शब्द दिये हैं।  अपने गूंगे और बहरेपन को हराने का लक्ष्य अभिनया ने बचपन से ही तय कर रखा था। मारेडपल्ली में मूक एवं बधिर  स्कूल और बाद में मॉन्टेसरी तथा सेन्ट एन्स स्कूल  तारनाका में पढ़ते हुए उसने सोचा था कि वह फिल्म स्टार बनेगी और अंतत: अपने लक्ष्य को प्राप्‍त कर लिया।

पिता आनंद वर्मा ने अपनी सुन्दर बेटी की पैदाइश के समय ही सोचा था कि वे उसे अभिनेत्री बनाएँगे। इसीलिए उन्होने अपनी बेटी का नाम ’अभिनया’ रख दिया। लेकिन उस समय उस पूर्व सैनिक को पता नहीं था कि उनकी बेटी सुन नहीं सकती और बाद में यह भी  पता चला कि कि वह बोल भी नहीं सकती। फिर भी उन्होने हिम्मत नहीं हारी। वे अभिनया को कई फिल्मों की शूटिंग पर ले जाते थे। जैसे जैसे वह बड़ी होने लगी, वह फिल्मों के पोस्टर्स की ओर इंगित कर, इशारों में ही उन्हें बताती कि एक दिन उन पर उसकी तस्वीर होगी।
माँ हेमलता बताती है कि संवादों के ले ’लिप-मूवमेन्ट’ समझते उसे देर नहीं लगती और मुश्किल से दो टेक में उसका शॉट ’ओके’ हो जाता है। उसके अभिनय को देखते हुए उसे एक और तमिल फिल्म के लिए साइन किया गया है।

सच है कि समस्या चाहे जो हो, संकट चाहे जैसा हो, इच्छा शक्‍ति और कुछ करने का मजबूत इरादा उस संकटों को रास्ते से हटने पर मजबूर कर देता है।… और निश्‍चित ही यह कान और ज़बान वालों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

सलाम अभिनया! आपकी इच्छा शक्‍ति को भी सलाम।

फोटो चेन्नै ओनलाईन से साभार

Advertisement

18 Responses to “हेट्‍स ऑफ यू, अभिनया”

  1. salaam unki lagan aur mehnat ko

  2. कमाल कर दिया जी अहिनया ने. फिल्म देखनी पड़ेगी अभिनय देखने के लिए, जो यहाँ मिलेगी नहीं. यानी जुटानी पड़ेगी.

  3. वाकई आश्चर्यजनक है… फ़िल्म देखनी ही पड़ेगी अब तो… सागर भाई, “अभिनया” के अभिनय के 2-4 यू-ट्यूब के वीडियो चढ़ा देते इस ब्लाग पर… कम से कम ट्रेलर तो देख ही लेते…

  4. उन्मुक्त said

    यह फिल्म तो देखनी है।

  5. आपका लिखा सदा की भांति कुछ नया
    और मार्मिक प्रस्तुत करता है –
    मेरा ब्लॉग भी अवश्य देखिएगा
    स स्नेह,
    – लावण्या

  6. kavita said

    bahut khoob abhinaya ki jivatata ko salaam.sach hai KOSHISH KARE INSAN TO KYA NAHI KAR SAKATA.

  7. जिजीविषा जिन्दाबाद

  8. Ranjana said

    इस पोस्ट ने मुग्ध और निःशब्द कर दिया है…अपने उदगार किन शब्दों में व्यक्त करूँ समझ नहीं पा रही….
    प्रेरणादायी इस सुन्दर पोस्ट के लिए आपका कोटिशः आभार…

    ईश्वर से प्रार्थना है कि अभिनया उस शीर्ष तक पहुंचे जिससे प्रेरित हो प्रत्येक अक्षम व्यक्ति अपनी अक्षमता को पंगु बना सके…

  9. adabhut post
    mera salam pahunche

  10. आश्चर्यजनक और प्रेरणास्पद ..आपको सक्रिय देखकर ख़ुशी होती है

  11. Dipak said

    Hamesha nayi tarah ki Motivational stuff prastut karte hai aap. badhaai.

    Maine bhi prerit hokar aaj ek viklang(Hit by Polio ) ko Job pe recruit kiya hai and he is performing well..

  12. सलाम..

  13. Abhishek said

    प्रेरणादायक ! वाह !

  14. pankaj bengani said

    अद्भूत. वाह.

  15. ePandit said

    अद्भुत, वाकई हिम्मत हो तो हर काम किया जा सकता है।

  16. swati said

    बहुत सुन्दर!प्रेरणादायक !

  17. madhu said

    वाकई प्रेरणादायक लेख हैं…

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

 
%d bloggers like this: