॥दस्तक॥

गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं

अरे, सब लोग हमें बधाई दो रे!

Posted by सागर नाहर पर 25, जनवरी 2009

यह शीर्षक कहीं पढ़ा- पढ़ा सा लगता है ना!
आज से दो साल पहले जिन मित्रों ने चिट्ठा लिखना शुरु कर दिया था वे सब अपने दिमाग पर जोर देंगे तो याद आ जायेगा कि ये शब्द कहां पढ़े थे।
नहीं याद आया ना! चलिये मैं ही बता देता हूं यह पोस्ट हम सबकी प्रिय निधि श्रीवास्तव ने लिखी थी। एक जमाने की मशहूर चिट्ठाकारा और मेरी बहन निधि श्रीवास्तव पहले खूब लिखती थी और क्या खूब लिखती थी!
फिर अचानक अमितजी की तबियत खराब हो गई और निधि अपने घर- परिवार की देखभाल में व्यस्त हो गई सो चिट्ठा लिखना छूट सा गया; हां बीच बीच में एकाद पोस्ट से अपनी स्थिती से अवगत कराती रही।
निधि ने अपनी इस पोस्ट में ये पंक्‍तियाँ लिखी थी –
इस बीच अपने चिटठे पर की गयी टिप्पणियों को देखने की भी फुर्सत नहीं मिली । हम अपने नये खिलौने के साथ इतना व्यस्त थे कि आभास ही नही हुआ कब तीन दिन ग़ुज़र गये। इससे पहले कि अटकलों का दौर शुरू हो, हम ही बताये देते हैं कि खबर क्या है ।
उस समय तो पाठकों ने इन लाईनों और शीर्षक को पढ़ कर पता नहीं क्या क्या अटकलें लगाई थी, 🙂 पर इस बार यह अटकल नहीं है, यानि निधि और अमितजी के यहां 7 जनवरी 2009 को पुत्ररत्‍न का जन्म हुआ है।

कबीर श्रीवास्तव

कबीर श्रीवास्तव


शिशु का नाम पहले “कबीर” रखा जाना था बाद में शायद “अद्यन्त’ निश्चय हुआ। फिलहाल नामकरण हुआ नहीं है सो हम कबीर ही मान लेते हैं।
हिन्दी चिट्ठाजगत तथा मेरी ओर से से निधि-अमित जी को यह शुभ समाचार सुनाने के लिये ढ़ेरों बधाईयाँ एवं कबीर को स्नेह-आशीर्वाद।
पहले इस पोस्ट को अक्षरग्राम पर लिखी थी पर किसी कारणवश दो दिन से अक्षरग्राम खुल नहीं रही सो इसे यहां पोस्ट की है।
और हाँ बहुत जल्दी एक और शुभ समाचार सुनने के लिये तैयार रहिये…. 🙂 ना, ना! अभी नहीं बतायेंगे कि वो कौन सुनाने वाला है।

23 Responses to “अरे, सब लोग हमें बधाई दो रे!”

  1. कबीर तो दो साल का हो गया. कम से कम ७ तारीख को ही बता देते तो जन्म कि जन्म दिन दोनो कि बधाई एक साथ हो ज़ाती.खैर अब देर से ही सही हमारी भी बधाइयाँ और जो खबर आने वाली है उस के लिए भी. आभार.

  2. kabir ko janamdin ki bahut bahu mangalkaamneeyen hamari taraf se de dijiyega

  3. कबीर को जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

    कल सारा देश जन्‍मदिन मनाएगा

    आप सभी को 59वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं…

    जय हिंद जय भारत

  4. सुब्रमनियम साहब
    भूल पर ध्यान दिलवाने के लिये धन्यवाद, भूल सुधार ली गई है। 🙂
    निर्मला जी
    धन्यवाद। आपकी शुभकामनायें पहुंचा दी जायेंगी।

  5. sameer lal said

    अद्यन्त का बहुत बहुत स्वागत..निधि और अमित जी को ढ़ेरों बधाई.

  6. निधि-अमित को बहुत बहुत बधाइयाँ!

  7. कबीर को जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
    !

  8. alpana said

    निधि और अमित जी के साथ आप को भी बहुत बहुत बधाई.सागर जी ,आप का भांजा बहुत प्यारा है .
    हमारी तरफ़ से कबीर को सारी शुभकामनायें और ढेर सारा आशीष.

  9. Anil Kant said

    बधाइयाँ ….भांजा प्यारा है

    अनिल कान्त
    मेरी कलम – मेरी अभिव्यक्ति

  10. संगीता पुरी said

    आपके सारे परिवार के साथ साथ कबीर के माता पिता को बहुत बहुत बधाई……कबीर को स्‍नेहाशीष …..और हां….अगले शुभ समाचार का भी इंतजार है।

  11. bhuvnesh said

    मेरी ओर से भी निधि-अमितजी को बधाईयां….आपको भी सूचित करने के लिए धन्‍यवाद

  12. निधि-अमित को एक बार फ़िर से बधाई। न जाने कब निधि दुबारा फ़िर लिखना शुरू करेगी?

  13. उन्मुक्त said

    मेरी तरफ से बधाई। निधी वास्तव में बहुत अच्छा लिखती थीं। क्या अच्छा हो कि वे पुनः लिखना शुरू करें।

  14. amit said

    निधि और अमित जी को माता-पिता बनने पर बहुत-२ बधाई और बाल कुमार को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ। 🙂

    पहले इस पोस्ट को अक्षरग्राम पर लिखी थी पर किसी कारणवश दो दिन से अक्षरग्राम खुल नहीं रही सो इसे यहां पोस्ट की है।

    ऐसा होने का कारण कदाचित्‌ अक्षरग्राम का (तथा उसकी सभी वेबसाइटों का) सर्वर तबाद्ला है। जैसे ही स्थानांतरण पूर्ण होता है अक्षरग्राम वापस ऑनलाईन होगा।

  15. देर से ही सही, बधाई जी।

  16. गणतंत्र दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

    http://mohanbaghola.blogspot.com/2009/01/blog-post.html

    इस लिंक पर पढें गणतंत्र दिवस पर विशेष मेरे मन की बात नामक पोस्‍ट और मेरा उत्‍साहवर्धन करें

  17. कबीर को जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई।

  18. herbaqu said

    इंडोनेशियाई क्यों मैं, मैं आप को देखने के लिए अच्छी ख़बर के लाने के हमारे http://www.herbaqu.co.cc

  19. ढेर सारी शुभकामनाएं.

  20. anitakumar said

    humaari taraf se bhi nidhi aur amit ji ko badhaai aur mama ko bhi ….:) agli news kya hai ji….curiosity se mare jaa rahe hain…bataa hi dijiye

  21. hamari bhi badhaai savikaare, aur mama ko bhi badhai

  22. मेरी ओर से भी बधाइयाँ!

  23. […] फरमाया अतुल शर… on अरे, सब लोग …amit on थोड़ा मैं भी …ghughutibasuti on थोड़ा मैं भी […]

Leave a reply to hemjyotsana "Deep" जवाब रद्द करें